अप्रैल,18,2024
spot_img

जलजमाव के खिलाफ दरभंगा-लहेरियासराय वीआईपी रोड को लोगों ने किया जाम,बैठे सड़क पर

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा में जलजमाव के खिलाफ लोग लगातार उबल  रहे हैं। दो दिनों पूर्व गांधीनगर के लोग आक्रोशित हो उठे खूनी संघर्ष की आशंका जताते धरना पर बैठ गए अब नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 42 व 44 के लोग जलजमाव की पुरानी समस्या को लेकर मंगलवार को सड़क पर उतर गए हैं।

आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-लहेरियासराय वीआईपी रोड को जाम कर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। लोगों का आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर निगम प्रशासन पर है। लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। लोग मौके पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर अड़े हैं।

पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। लोगों को दूसरे मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है, नगर निगम के अधिकारी कई बार समस्या दूर करने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन आज तक लोगों को सड़क की बदहाली से निजात नहीं मिल पायी है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder

जलजमाव के खिलाफ दरभंगा-लहेरियासराय वीआईपी रोड को लोगों ने किया जाम,बैठे सड़क पर
सड़क पर धरने पर बैठे  लोगों का कहना है, जर्जर सड़क व जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन व विधायक को कहते-कहते थक चुके हैं, लेकिन सभी ने अब तक झूठा आश्वासन ही दिया है। समस्या से आजिज आकर हम लोगों ने आंदोलन शुरू किया है। धरने पर डॉ.विनय कुमार मिश्रा, कमलेश मिश्रा, काशी नाथ झा, दिगंबर झा समेत कई अन्य लोग बैठे हुए हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें