Darbhanga
Darbhanga DM डॉ.एसएम ने कहा, 16 से डॉक्टर, नर्स, सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी को लगेंगे टीके

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो । सोलह जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण प्रारंभ होगा, जिसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, वहां के सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ सेवा से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया (Dr. SM, Darbhanga DM said, will take vaccines from 16 doctors, nurses, security guards, sweepers) जाएगा।
इसकी अंतिम तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित अम्बेडकर सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (Dr. SM, Darbhanga DM said, will take vaccines from 16 doctors, nurses, security guards, sweepers) मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी मीडिया प्रतिनिधि को अवगत कराया गया।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
बताया गया कि इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर रहेंगे और टीकाकरण केंद्र पर कम से कम तीन कमरे रहेंगे। पहले कमरे में कोविन पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति है या नहीं यदि नहीं तो उन्हें चतुर्थ वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास आगे के मार्गदर्शन के लिए भेज दिया जाएगा।टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल (Dr. SM, Darbhanga DM said, will take vaccines from 16 doctors, nurses, security guards, sweepers) पर लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
सरकारी एवं निजी अस्पतालों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर जिला स्तर पर यह काम जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा की ओर से की जा रही है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति स्वयं राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट statehealthsociety.org पर जाकर अपने संस्थानों के कर्मियों या अपने का (Dr. SM, Darbhanga DM said, will take vaccines from 16 doctors, nurses, security guards, sweepers) डाटा अपलोड कर सकता है।
प्रथम वैक्सीनेशन ऑफिसर के द्वारा पंजीकृत लाभार्थी का मास्क चेक किया जाएगा एवं हाथ सैनिटाइज करवाया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी उस कक्ष में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। अपनी बारी आने पर द्वितीय वैक्सीनेशन ऑफिसर की ओर से आधार कार्ड एवं फोटोयुक्त अन्य दस्तावेज से उनका सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद तृतीय वैक्सीनेशन ऑफिसर (Dr. SM, Darbhanga DM said, will take vaccines from 16 doctors, nurses, security guards, sweepers) द्वारा उन्हें टीका लगाया जाएगा।
Bihar
सिंहवाड़ा में सिमरी RJD, प्रखंड JDU ने जननायक को किया नमन,कहा कर्पूरी रहेंगे सदैव प्रेरणास्त्रोत

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। रविवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती का आयोजन अलग-अलग सिमरी मध्य विद्यालय परिसर व जदयू कार्यालय सिंहवाड़ा में आयोजित की गई। जननायाक की चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोगों ने उनके जीवन को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। सामाजिक विचारधारा व उनके आदर्श जीवन का संकल्प सबों ने लिया।
सिमरी में प्रखंड राजद अध्यक्ष वसी अहमद वासीत की (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) अध्यक्षता व प्रभारी मुखिया सत्तो ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के चिंतक व गरीबों के आवाज को मजबूती प्रदान करने वाले जन नायक कर्पूरी ने राजनिति व समाज को नई दिशा दी।स्वतंत्रता सेनानी से शिक्षक तक स्वच्छ छवि के कारण उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया।
पूर्व जिला परिषद सदस्य कलीमुद्दीन राही व शिक्षक ईरशाद ईलाही ने कहा कर्पूरी ठाकुर का जीवन सादगी भरा था। पैतृक गांव समस्तीपूर के पितौझियां कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) जाता है।
सूबे में शराब बंदी सबसे पहले कर्पूरी जी ने लागू किया था। कहा उनके कुशल नेतृत्व में बिहार ने जो सम्मान देश विदेश में अर्जित किया था,उसे कायम रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कर्पूरी जी ने राजनिति के साथ सामाजिक चिंतन को अगली पंक्ति में रखा। महान कर्मयोगी पूर्व मुख्यमंत्री का शिक्षा के क्षेत्र में अहम (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) योगदान रहा है। कर्पूरी जी का चिंतन सभी वर्ग के लिए था। कहा कि गरीबों की आवाज को राजनितिक चेतना देने वाले जन नायक के आदर्श को जीवन में स्मरण करने की जरूरत है।
कर्पूरी विचार मंच के अध्यक्ष सत्तो ठाकुर ने कहा समाजवादीचिंतन (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) के साथ शिक्षक के रूप में कर्पूरी जी ने जो ख्याति अर्जित की वह सूबे के लिए स्मरणीय है। मौके पर प्रधुम्न श्रीवास्तव, मिथिलेश ठाकुर,यदुनंदन यादव,शिक्षक चन्देशवर महतो,शमसुज्जमा,सुधीर यादव ,मुखिया प्रत्याशी दिनेश महतो,पंचायत समिति उम्मीदवार मुन्ना ठाकुर,मोती ठाकुर,राजनारायण यादव,पुरन यादव मौजूद थे।
इधर, जदयू कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष पप्पू चौधरी ने कहा कि जन नायक के रूप में (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) बिहार के पहले मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर हैं जिनको सभी वर्ग जाति के लोग का सम्मान प्राप्त है।आज के बदलते परिवेश में भी जो ख्याति अर्जित की है वह सबके लिए स्मरणीय है।मौके पर अनिल मिश्र, विनय कुमार चौधरी,सूरज राउत, गणेश चौबे,सुनील राम,गोविन्द झा,गुंजन चौधरी,नाजिम सहित अन्य मौजूद थे। कलिगांव में पंचायत समिति सदस्य फरजाना शिरिन की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
Bihar
दरभंगा के कई हिस्सों में शनिवार को बिजली रहेगी गुल, जानिए क्या है वजह

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कल यानी शनिार को शहर के कई हिस्सों में बिजली विभाग की ओर से काम किया जाएगा। इस कारण बिजली बाधित रहेगा।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर 2:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक पंडासराय उप शक्ति केंद्र से निकलने वाली 11 केवी जनरल फिडर मे खाजासराय बांध पर एलटी केबल लगाया और चार्ज किया जाएगा। इस कारण Ext DTR की एल टी और एच टी लाइन बाधित रहेगी। सुबह 10 बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30 बजे अपराह्न तक बेला शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी शिवधरा फिडर में नीम पोखर के पास एलटी केवल लगाने का कार्य होगा जिस कारण कैदराबाद दुर्गा मंदिर के पास 200 kva ext DTR की एलटी लाइन बाधित रहेगी और 11 केवी शिवधरा फिडर 2 घंटे की एचटी लाइन बाधित रहेगी।
सुबह 10 बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30 बजे अपराह्न तक दोनार इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी इंडस्ट्रीयल फिडर में शांति चौक पर ए भी केवल का काम किया जायेगा। जिस कारण एचटी (जंम्फर खोलकर) लाइन बाधित रहेगी । बाधित होने वाली एरिया- शांति चौक, शांति स्टील, दूर्गा मेंटल इत्यादि। सुबह 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक बेला इंडस्ट्रीयल उप शक्ति केंद्र से निकलने वाली 11 केवी शिवधारा फिडर मे शुभंकरपुर (विद्यापति चौक) में ए बी केवल का काम किया जाएगा।
इस कारण Ext DTR की एल टी और एच टी लाइन बाधित रहेगी। दोपहर 2बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30बजे अपराह्न तक बेला इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी कटहलवारी फिडर में परमेश्वर चौक का DTR 100 kva to 200 kva में बदलने का काम किया जायेगा। (एचटी जंम्फर खोलकर ) जिस कारण आगे की एच टी लाइन बाधित रहेगी।
सुबह 11 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 2:00 बजे अपराह्न तक बेला इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी कटहलवारी फिडर में MLSM college का DTR 100 kva to 200 kva में बदलने का काम किया जाएगा। (एचटी जंम्फर खोलकर ) जिस कारण आगे की एच टी लाइन बाधित रहेगी। सुबह 10:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक DMCH उप शक्ति केंद्र से निकलने वाली 11 केवी फिडर नंबर 1 और 3 मे फिडर केवल टर्मिनेशन और जंम्फर जोड़कर चार्ज किया जायेगा जिस कारण एच टी लाइन बाधित रहेगी।
बाधित होने वाली एरिया-DMCH हासपिटल, इंमरजेसी वार्ड, पोस्टमार्टम हाउस इत्यादि।
Bihar
दरभंगा सर्जन की दिल्ली में कोरोना से मौत,पैतृक गांव मब्बी-बरही भलनी में शनिवार को पहुंचेगा शव

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. रेयाज अहमद का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में शुक्रवार को असमायिक निधन हो गया। वे कोविड न्यूयमोनिया से ग्रसित होकर (Darbhanga surgeon dies in Delhi from Corona, dead body will arrive in ancestral village Mabbi-Barhi Bhalani on Saturday) आईसीयू वेंटीलेटर पर थे।
वर्तमान में मधुबनी जिले के बिस्फी स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी पद पर कार्यरत थे। शनिवार को पैतृक गांव मब्बी ओपी थाना क्षेत्र बरही भलनी गांव के कब्रिस्तान में सिपुर्दे खाक किया जाएगा।
मौत की खबर से चिकित्सक जगत सहित इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मरहूम चिकित्सक के पुत्र साबान अहमद ने देशज टाइम्स को बताया है कि दिल्ली से एम्बुलेंस के सहारे पिता (Darbhanga surgeon dies in Delhi from Corona, dead body will arrive in ancestral village Mabbi-Barhi Bhalani on Saturday) का शव गांव लाया जा रहा है।
इधर, असमायिक निधन (Darbhanga surgeon dies in Delhi from Corona, dead body will arrive in ancestral village Mabbi-Barhi Bhalani on Saturday) पर डॉ.एजाज अहमद,डॉ.इफ्तेखार अहमद, मिथिला बीएड काॅलेज के सचिव मो. अंजार अहमद, इंजीनियर उमर राजा, रेयाज अहमद, कमरे आलम, शाहीद रेजा,जदयू नेता एसरारूल हक लाडले, राजीव कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें
Madhubani: बिस्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक
पदाधिकारी डॉ. रियाज अहमद का निधन, शोक में डूबी हर आंखें
-
Jaley5 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA6 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Bihar3 days ago
अभी-अभी बिरौल के जमालपुर से, गैंगरेप की नीयत से नाबालिग को लेकर भाग रहे तीन लड़कों को सोहरबा में दबोचा
-
Bihar6 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Darbhanga6 days ago
दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी
-
Patna6 days ago
CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
-
Delhi6 days ago
Corona Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,788 नए मामले, 145 लोगों की मौत