अप्रैल,19,2024
spot_img

डीएम-विधायक सरावगी ने बनाया दरभंगा शहरी क्षेत्र से जलजमाव दूर करने का मास्टर प्लान

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने नगर आयुक्त, जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का समुचित समाधान करने का निर्देश दिया हैं। डीएम डॉ.एसएम ने नगर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया। बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी ने नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव के स्थलों की गत बैठक में समर्पित सूची के आधार पर कार्रवाई पर चर्चा की करते कहा कि बापू चौक से परमेश्वर चौक तक के इलाके में जलजमाव की समस्या रहती है।

मौके पर नगर अभियंता ने बताया, जल्द ही इसमें कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में उपस्थित पार्षदों ने बताया, दरभंगा रेलवे स्टेशन में एक सम्प हाउस है, जिसका मोटर खराब रहने के कारण पिछले कई महीनों से बंद है। इसके चालू रहने से नगर क्षेत्र से काफी जल की निकासी हो जाती थी।
डीएम  डॉ.एसएम ने तत्काल रेलवे के संबंधित अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर अविलंब उसे चालू करने को कहा।इस संबंध में नगर आयुक्त के साथ समन्वय कर आवश्यकतानुसार उनसे मदद लेकर इसे हर हाल में अगले एक सप्ताह में चालू कराने का निदेेश दिया।

वहीं, नगर विधायक श्री सरावगी ने 22 नम्बर गुमती से 21 नम्बर गुमती तक जलजमाव की सूचना देते हुए अवगत कराया कि इस क्षेत्र में सांसद, विधान पार्षद, पूर्व मेयर व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे आम नागरिकों के परिसर में जलजमाव रहता है, इसे तत्काल दूर करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| उदास पड़ा Gaighat | ये Beniabad में कैसा हादसा...चौकीदार Rajeshwar Sahni की करंट से मौत

स्थानीय पार्षद ने बताया, कुछ जगहों में सड़क नीची रहने के कारण बरसात के समय जल जमाव हो जाता है। शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड नाला का निर्माण पर कार्यपालक अभियंता, बुडको की ओर से बताया गया, दो बार निविदा की प्रक्रिया की गई है। अभी तक निविदादाता के अभाव के कारण फाइनल नहीं हो पाया है। फिर दो जून को निविदा की प्रक्रिया की गयी है। शीघ्र ही एजेन्सी चयनित कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, एसएच मब्बी से अलीनगर तक नाला निर्माण पर स्थानीय पार्षद ने बताया, पथ निर्माण विभाग के निर्माण एजेंसी की ओर से  उक्त सड़क के किनारे नाला नहीं बनाकर सड़क से बिल्कुल सटाकर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। इसपर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, सदर व नगर अभियंता को आपसी समन्वय कर स्थल निरीक्षण कर सही जगह पर नाला निर्माण कराने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

साथ ही कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, दरभंगा को स्वयं भी स्थल निरीक्षण कर सही स्थल पर नाला निर्माण कराने के लिए एजेंसी को निदेशित करने को कहा गया। वार्ड 46 के पार्षद ने बताया, उनके क्षेत्र में जल जमाव रहता है। खाजसराय से रेलवे के तरफ जो जल निकासी होती है, वह सभी वार्ड  46 में जमा हो जाता है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Muzaffarpur के आभूषण कारोबारी से 51 Lakh की लूट, 4 States Connection पर क्या कहा Encounter Specialist, IG Shivdeep Lande

बैठक में महापौर बैजंती खेड़िया समेत उपमहापौर, नगर आयुक्त, नगर अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे के अभियंता, कार्यपालक अभियंता बुडको, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, दरभंगा, नगर प्रबंधक, अंचलाधिकारी, दरभंगा, नगर क्षेत्र के पार्षदगण व संबंधित कार्यकारी एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Image may contain: 2 people, people sitting

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें