अप्रैल,26,2024
spot_img

सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं…शहीद-ए-आजम के सजदे में झुका SFD दरभंगा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एसएफडी (SFD) इकाई ने सोमवार को टावर चौक भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अगुवाई  जिला एसएफडी प्रमुख श्रीकांत कुमार ने किया।

जिला एसएफडी प्रमुख श्रीकांत कुमार ने कहा, भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 ई. को पंजाब (पाकिस्तान) के लायलपुर में हुआ था। भगत सिंह भारत के अग्रिम क्रांतिकारी थे। भगत सिंह देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी रास्ता अपनाकर अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उम्र के जिस पड़ाव में आज के युवा स्नातक में विषय को लेकर चिंतित रहते है, भगत सिंह ने उस उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी को गले लगा लिया।सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं...शहीद-ए-आजम के सजदे में झुका SFD दरभंगामौके पर विश्वविद्यालय प्रमुख विमलेश कुमार ने कहा, आज के युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले भारत माँ के सपूत भगत सिंह को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।

प्रदेश सह छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के महासचिव प्रति कुमारी ने कहा, आज भी हर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य या साइंस जगत में ऐसे क्रांतिकारी जन्म लेते हैं जो भारत की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। आज भारत को जरूरत है ऐसे देश भक्तोंसीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं...शहीद-ए-आजम के सजदे में झुका SFD दरभंगा की जो पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ लड़ सके। देश को स्वच्छ रखने में सहयोग कर सकें प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना साकार कर सकें।इस अवसर पर विश्वविद्यालय विभाग संयोजक पिंटू भंडारी , संयोजक मणिकांत ठाकुर और नगर मंत्री ब्रिज मोहन सिंह ,पूर्व जिला SFD प्रमुख सुमित सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दरभंगा-जयनगर NH 527B बना हादसों का हॉट स्पॉट...Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत

इस दौरान जिला संयोजक मणिकांत ठाकुर,सह नगर मंत्री शुभम झा, सुमित सिंह, पूर्व जिला संयोजक सूरज मिश्रा ,लॉ कॉलेज के अध्यक्ष कुणाल कुमार, तहसील मीडिया प्रमुख धीरज गुप्ता, मोनू कुमार  समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देशज टाइम्स की ओर से भी शहीद-ए-नाज को शत-शत नमन

सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं
दुश्मन की सांसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हूं 

लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा,  इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या न रहूं पर, ये वादा है मेरा तुझसे 
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा। सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं...शहीद-ए-आजम के सजदे में झुका SFD दरभंगा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें