अप्रैल,17,2024
spot_img

गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे दरभंगा के एक प्रवासी की मौत, भागलपुर में उतरा शव

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गुजरात के वापी से भागलपुर के लिए चली श्रमिक ट्रेन से आ रहे  दरभंगा वभनटोली के 53 वर्षीय लाल बाबू कामत की मौत हो गई। तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा कॉलेज में भेजा गया।

पोस्टमार्टम से पहले प्रवासी का कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए गए। रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि लाल बाबू कामत वापी में पंद्रह वर्षों से गार्ड का काम करते थे। पत्नी कृष्णा देवी समेत तीन बेटी व एक बेटे के साथ सभी वहीं रहते थे।

गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे दरभंगा के एक प्रवासी की मौत, भागलपुर में उतरा शवजनवरी में लकवा की शिकायत पर उनका इलाज हुआ था।  तबीयत ठीक हुई लेकिन फिर से अप्रैल में तबीयत खराब हो गई। लॉकडाउन के बाद भी सरकारी अस्पताल में इलाज कराए।

यह भी पढ़ें:  Bihar Panchayati Raj Department में बनिए IT Assistant, 6500 पदों पर होगी बहाली

23 मई को गुजारात के वापी से भागलपुर के लिए खुली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में परिवार के साथ सवार हुए। रास्ते में तबीयत खराब हो गई। जो दवाइयां पहले से चल रही थी। उसे दिया गया, लेकिन ठीक नहीं हुई।

जमालपुर से ट्रेन खुलने के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। रेल थानाध्यक्ष अरिवंद कुमार ने बताया कि ट्रेन पहुंचने के बादशव को रेल थाना लाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें