मार्च,28,2024
spot_img

दरभंगा DM डॉ.त्यागराजन ने कहा, 8.10 लाख राशन कार्डधारियों के खाते में पहुंचा एक-एक हजार

spot_img
spot_img

दरभंगा,देशजटाइम्स ब्यूरो।डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया है कि जिले में वर्त्तमान में लगभग 08 लाख 10 हजार राशन कार्डधारी हैं। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के चलते प्रभावित राशन कार्डधारियों को सरकार की ओर से एक माह के मुफ्त खाद्यान्न के साथ एक-एक हजार रूपए सहायता प्रदान करने का निर्णय किया गया है।

कहा कि जिले के सभी राशन कार्डधारियों को माह अप्रैल के खाद्यान्न के साथ प्रति यूनिट पांच किलो की दर से मुफ्त चावल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपए मुख्यालय स्तर से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जा रही है।

कहा कि दरभंगा जिला में अबतक 33,000 को छोड़कर लगभग पौने आठ लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपए अंतरित किए जा चुके है। शेष 33,000 लाभार्थियों के मिसमैच डाटा का सत्यापन कराया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूरा कर उनके खाते में राशि भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

उन्होंने बताया कि 20 मई को 590 प्रखंड क्वारंटाइन केन्द्रों में 27,386 प्रवासी क्वारंटाइन थे। जिन लोगों को 14 दिन पूरा हो रहा है, उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहरे हुए सभी प्रवासियों को 500 रूपए व ट्रेन टिकट भाड़ा में खर्च हुए पैसे भी उन्हें दिया जाएगा। कहा कि ट्रेन की टिकट नहीं होने पर भी सभी प्रवासियों को कम से कम एक हजार रूपए मिलेगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में प्रति परिवार सौ रूपए के अन्तर्गत 04-04 मास्क एवं एक साबुन का वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

वितरण का यह कार्य पंचायती राज विभाग की ओर से किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायत मुखिया को पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से मास्क व साबुन का क्रय कर अतिशीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया कि ग्रामीण परिवारों में मास्क व साबुन का वितरण सरकारी योजना की राशि से की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Chamki Fever News | मुजफ्फरपुर में फिर चमकी बुखार की Entry, दो बच्चों में AES की पुष्टि के बाद आंकड़ा@4

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें