अप्रैल,26,2024
spot_img

दरभंगा में 22 ने दिखाया दम, कोरोना को हराया, मिले 19 नए पॉजिटिव, बाेले डीएम मिलकर हराएंगें

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिला में 19 नए कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि पूर्व के कोरोना पोजिटिव मरीजों में से आज 22 पोजिटिव मरीजों ने कोरोना को हराने में सफलता हासिल कर ली है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को कोरोना का जंग बहादुरी से सामना करने के लिए बधाई दी है। साथ ही कोरोना मरीजों की चिकित्सा व देखभाल में लगे हुए सभी चिकित्सकों, कर्मियों को भी बधाई दी है। डीएम डॉ. एसएम ने कहा है स्वस्थ्य हुए उक्त सभी मरीजों को फिलहाल होम क्वारंटाइन में रहने व पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने विश्वास जताया हम सब मिलकर कोरोना को भगाएंगें,हराएंगें।

आज कोरोना पोजिटिव मरीजों के 19 नए मामले सामने आने पर दरभंगा जिला में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। जांच में पाए गए 19 पोजिटिव मरीजों में से 13 सदर दरभंगा अंचल व 6 किरतपुर अंचल के हैं।  दरभंगा में कोरोना बीमारी से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। वहीं जिला में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 39 रह गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बेटी की शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत

डीएम डॉ.एसएम ने बताया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने का रेट जिला में अच्छा देखा जा रहा है। बताया है कि डीएमसीएच में कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए किसी को भी घबराने की कतई जरूरत नही है। सभी लोगो को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग नियम का सभी लोग पालन करें। कहा है कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग नियम का अच्छे से पालन करने पर ही कोरोना को हराया जा सकता है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें