मार्च,29,2024
spot_img

DarbhangaNews-सरकारी-निजी विद्यालयों में खेलो इंडिया ई-पाठशाला निबंधन की तिथि तय

spot_img
spot_img

सभी कोटि के सरकारी/निजी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक/नामित शारीरिक शिक्षक को खेलो इंडिया ई-पाठशाला अंतर्गत निबंधन कराने को बैठक की तिथि तय

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। वरीय खेलो इंडिया भारतीय खेल प्राधिकार के खेलो इंडिया ई-पाठशाला अंतर्गत सभी कोटि के मध्य/उच्च/उच्च माध्यमिक/निजी विद्यालयों के क्रीड़ा शिक्षकों/सहायक शिक्षकों को निबंधन कराते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने तथा खेलों के विकास के लिए खेलो इंडिया ई-पाठशाला के अंतर्गत दरभंगा जिला में कार्यरत सभी कोटि यथा – मध्य, उच्च, उच्च माध्यमिक, सी.बी.एस.ई.,आई.सी.एस.आई आदि में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों/नामित शारीरिक शिक्षकों/ क्रीड़ा प्रशिक्षकों आदि को फिट इंडिया मूवमेंट फिटनेस कार्यक्रम के तहत अनुमंडलवार बैठक की जानी नितांत आवश्यक है, ताकि इसकी विस्तृत जानकारी दी जा सके।

 जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद सिंह की ओर से अनुमंडलवार बैठक की तिथि/समय एवं बैठक के स्थान की सूची जारी की गई है। जानिए अपने अनुमंडल के स्कूलों की तिथि

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Court News | दरभंगा में Suman Kumar Diwakar की court का बड़ा फैसला, Serial killer समेत अंतरजिला के दो कुख्यातों को होगी सजा

बिरौल अनुमंडल के किरतपुर प्रखंड के लिए 18 दिसम्बर 2020 को 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे  पूर्वाह्न तक, घनश्यामपुर प्रखंड के लिए 11:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए 12:00 बजे मध्याह्न से 01:00 अपराह्न तक, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के लिए 01:00 बजे अपराह्न से 02:00 अपराह्न तक एवं गौड़ाबौराम/बिरौल प्रखण्ड के लिए 02:00 बजे अपराह्न से 03:00 अपराह्न तक उच्च विद्यालय, सुपौल बाजार, (बिरौल) में बैठक आयोजित की जाएगी।

बेनीपुर अनुमंडल के मनीगाछी प्रखंड के लिए 19 दिसम्बर 2020 को 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे  पूर्वाह्न तक, तारडीह प्रखंड के लिए 11:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक, अलीनगर प्रखंड के लिए 12:00 बजे मध्याह्न से 01:00 अपराह्न तक एवं बेनीपुर प्रखण्ड के लिए 01:00 बजे अपराह्न से 02:00 अपराह्न तक उच्च विद्यालय, बहेड़ा, (बेनीपुर) में बैठक आयोजित की जाएगी।
दरभंगा सदर अनुमंडल के केवटी/सिंहवाड़ा प्रखंड के लिये 21 दिसम्बर 2020 को 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक, जाले/बहेड़ी प्रखंड के लिए 11:00 बजे पूर्वाह्न से 11:59 बजे पूर्वाह्न  तक, हायाघाट/हनुमाननगर प्रखंड के लिए 12:00 बजे मध्याह्न से 01:00 अपराह्न तक एवं दरभंगा सदर/नगर प्रखण्ड के लिए 01:00 बजे अपराह्न से 02:00 अपराह्न तक एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में बैठक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News| नीलम देवी बनी RJD की प्रधान महासचिव

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, सभी मध्य, उच्च, उच्च माध्यमिक, राजकीय अंबेडकर तथा निजी विद्यालय, सभी संकुल केंद्र समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि विवेच्य अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडवार सभी कोटि के विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक, नामित शारिरिक शिक्षक, क्रीड़ा प्रशिक्षकों को उक्त स्थान/तिथि/समय पर बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित शारीरिक शिक्षकों/ नामित शारीरिक शिक्षकों को अपने साथ लेखन सामग्री के साथ ही साथ मास्क/सैनिटाइजर के साथ उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | बाजार समिति में रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्था, पहुंचे DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy

साथ ही विद्यालय प्रधान द्वारा लेटर पैड पर हस्ताक्षर सहित प्रखंड का नाम/विद्यालय का नाम/शारिरिक शिक्षक/नामित शारीरिक शिक्षक का नाम, व्हाट्सएप नंबर व मोबाइल नंबर, शारीरिक शिक्षक का खेलो इंडिया का निबंधन संख्या आदि ब्यौरा अंकित होना अनिवार्य होगा। किसी भी बिंदु या पृच्छा होने की स्थिति में विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा के मोबाइल संख्या – 7870066892 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रशिक्षक के रूप में श्री रविंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, औराही, कुशेश्वरस्थान, श्री आशीष कुमार, शारीरिक शिक्षक, +2 उच्च विद्यालय, कसरौर,गौड़ाबौराम, श्री मुकेश कुमार, शारिरिक शिक्षक जी.पी. उच्च विद्यालय, भदहर, कुशेश्वरस्थान एवं श्री अरुण ठाकुर शारिरिक शिक्षक +2 परियोजना उच्च विद्यालय, आनंदपुर, हायाघाट होंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें