अप्रैल,27,2024
spot_img

दरभंगा वार्ड 3 की आन-बान-शान पार्षद देवकी का महाप्रयाण, अधूरे अरमानों को सहेजेंगी मधुबाला

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा वार्ड तीन की लगातार तीन बार पार्षद देवकी देवी (darbhanga ward 3 kiaan baan shaan devki devi) अब हमारे बीच नहीं रही। गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही वार्ड समेत पूरे दरभंगा से लोगों का तांता अंतिम दर्शन को उमड़ने लगा।

जानकारी के अनुसार, पार्षद मधुबाला सिन्हा, पूर्व पार्षद संतोष पासवान, पार्षद भरत सहनी ने उनके (darbhanga ward 3 kiaan baan shaan devki devi) पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते उनके कार्यकाल को शानदार व बेदाग बताया। इनका संस्कार रानीपुर शमसान में किया गया, जहां उप महापौरखां, पार्षद मधुबाला सिन्हा भी मौजूद रहीं।

शमशान के रास्ते में घुटने भर पानी के कारण दर्जनों लोगों को इस पार ही रुकना पड़ा। शामिल लोगों ने इस रास्ते की समस्या से भी उपमहापौर और पार्षद से दिवंगत पार्षद देवकी देवी को (darbhanga ward 3 kiaan baan shaan devki devi) श्रद्धांजलि के रूप में दरभंगा वार्ड 3 की आन-बान-शान पार्षद देवकी का महाप्रयाण, अधूरे अरमानों को सहेजेंगी मधुबाला
इसके निदान की मांग की। इसको लेकर उपमेयर व पार्षद दोनों ने इस बात को डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम के सामने रखने व निदान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | चुनावी मौसम में Madhubani की गाड़ी से मिले 1 लाख कैश...बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, इस शमसान में निगम के वार्ड दो व तीन  सहित रानीपुर पंचायत के इलाके के लोगों का दाह-संस्कार होता है। वहीं,
पार्षद देवकी देवी के निधन पर महापौर वैजयंती देवी खेड़िया ने शोक प्रकट कर माल्यार्पण किया और गुरुवार को निगम कार्यालय बंद करने की घोषणा की। वहीं, पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेड़िया ने भी (darbhanga ward 3 kiaan baan shaan devki devi)शोक व्यक्त करते  कहा, हम सभी इस घटना से मर्माहत हैं।दरभंगा वार्ड 3 की आन-बान-शान पार्षद देवकी का महाप्रयाण, अधूरे अरमानों को सहेजेंगी मधुबालादरभंगा वार्ड 3 की आन-बान-शान पार्षद देवकी का महाप्रयाण, अधूरे अरमानों को सहेजेंगी मधुबाला

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें