अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा सदर को मिला एक और बेहतरीन अस्पताल,OPD-प्रसूति विभाग में मिलेंगी अभी पूरी सुविधा

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सदर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत के सोनहन में मंगलवार को नगर विधायक संजय सरावगी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। श्री सरावगी ने बताया, प्रखंड अस्पताल के अतिरिक्त सोनहान में इस वैलनेस सेंटर के कार्य करने से बासुदेवपुर पंचायत सहित पूरे प्रखंड के लोगों को एक और बेहतर अस्पताल (darbhanga sadar ko mila ek aur aspataal) मिल गया है। स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी को लेकर यह एक अच्छा कदम है। 

जानकारी के अनुासर, नगर विधायक के सौजन्य से ही पूर्व में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कराया गया था। इसी को सुरक्षित ढंग से विकसित कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का आरंभ किया गया है। फिलहाल इस में प्रसूति विभाग एवं ओपीडी आरंभ हो जाएगा। नगर विधायक ने बताया, प्रखंड (darbhanga sadar ko mila ek aur aspataal) अस्पताल की तरह इस अस्पताल में भी दवाओं की आपूर्ति होगी। मरीजों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यहां बच्चों को टीकाकरण का कार्य भी होगा।

नगर विधायक ने बताया, सोनहान में एक करोड़ 33 लाख की लागत से +2 माध्यमिक उच्चतर विधालय का 13 कमरों का भवन बनकर तैयार हैं। पूरे सुसज्जित ढंग से सभी कमरों उसमें गोदरेज कंपनी की बेंच डेस्क अलमीरा आदि भी 15 दिनों में आने वाला है। इसके उपरांत इस प्लस टू उच्च विद्यालय का भी शुभारंभ अति शीघ्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | मधुबनी में शराब माफिया के सिंडिकेट में बच्चे बने कूरियर, शराब सप्लाई के नए नस्तर बने मासूम, Liquor Smuggling में दो नाबालिग लड़की, 4 नाबालिग लड़के चढ़े JRP के हत्थे...बड़ा खुलासा

नगर विधायक ने कहा, बासुदेवपुर पंचायत में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से  सोनहान चिडमारा तक सड़क निर्माण, बगडीहा से मुख्यमंत्री पथ सोनहान तक 67 लाख में सड़क निर्माण, कसनरैनी से हवाई अड्डा तक 44.37 लाख में सड़क निर्माण, बासुदेवपुर से कसनरैनी  1 करोड़20लाख, पीडब्लूडी सड़क हवाई अड्डा से बलहा मानी 6 किमी (darbhanga sadar ko mila ek aur aspataal) प्राक्कलित राशी 2.35 करोड़ पथ निर्माण का कार्य अति शीघ्र आरंभ होगा। यह सभी योजनाएं सरकार की ओर से स्वीकृत कर दी गई है।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कई चिकित्सकों समेत शंभु यादव, विकास कुमार यादव, विद्यासागर यादव, पूर्व सरपंच श्रवण कुमार सुधांशु, राकेश कुमार यादव ,बजरंगी यादव, राम जतन महतो, बुद्ध सहनी, श्री प्रसाद साहनी, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी, वार्ड सदस्य लालू यादव, गौरी शंकर कुमार, संजीव कुमार, मोहन महतो ,सुरेश सहनी, दिलीप साहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व (darbhanga sadar ko mila ek aur aspataal) लोग मौजूद थे।दरभंगा सदर को मिला एक और बेहतरीन अस्पताल,OPD-प्रसूति विभाग में मिलेंगी अभी पूरी सुविधा

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections | Aurangabad News | एक बूथ, वोट पड़े सिर्फ 3...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें