अप्रैल,18,2024
spot_img

दरभंगा प्रशासन मखाना, फेवर ब्लॉक, मिथिला पेंटिग के साथ रेडिमेड गारमेंट में देने जा रहा रोजगार

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान राज्य में वापस लौटने वाले कामगारों को समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से चलायी जाने वाली योजना जिला अद्यौगिक नवप्रवर्त्तन योजना का अब दो और लाभ दरभंगा को मिलने जा रहा है। इसके तहत रेडिमेट गारमेंट को भी शामिल किया जा रहा है। डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna News | परिवारवालों को Message भेजा...और मां के साथ भाई-बहन... तीनों ने लगा दी गंगा में छलांग, सामूहिक Suicide की बड़ी वारदात

 

जानकारी के अनुसार,जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से चलायी जाने वाली योजना जिला अद्यौगिक नवप्रवर्त्तन योजना की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दरभंगा जिले में की गई प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ भी उपस्थित थे।

दरभंगा के संबंध में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया, जिला ओद्यौगिक नवप्रवर्त्तन योजना के तहत तीन ग्रुप का सृजन किया जा चुका है। पहला – मखाना प्रोसेशिंग का, दूसरा – फेवर ब्लॉक निर्माण का और तीसरा- मिथिला पेंटिग का फेस मास्क बनाने से संबंधित। उन्होंने कहा कि दो और समूह का सृजन शीघ्र ही कर लिया जाएगा। जिनमें रेडिमेट गारमेंट शामिल है।darbhanga rojgaar

यह भी पढ़ें:  UPSC Topper News | Darbhanga का जलवा...लहराया UPSC में Darbhanga का परचम ....| Biroul के Ashish Kumar ने बजाया UPSC में डंका, 338th Rank...मेधा को सलाम |

जानकारी के अनुसार, जिला ओद्योगिक नवप्रवर्त्तन योजना के तहत प्रत्येक जिला में लॉकडॉउन के दौरान वापस लौटने वाले कामगारों का 05-05 समूह बनाकर उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था करनी है। इसके अन्तर्गत सरकार की ओर से प्रत्येक समूह के लिए 10-10 लाख रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। darbhanga rojgaar दरभंगा प्रशासन मखाना, फेवर ब्लॉक, मिथिला पेंटिग के साथ रेडिमेड गारमेंट में देने जा रहा रोजगार

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Sadar News | दरभंगा बेलादुल्ला का Dutiful लाइनमैन विनय की करंट से मौत...फूटा गुस्सा, बेला रोड किया जाम

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें