अप्रैल,24,2024
spot_img

दरभंगा राज मैदान से होगी गर्जना, प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, क्षमता हर तरफ DM-SSP की नजर

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधानसभा निर्वाचन के चुनावी प्रचार के लिए 28 अक्टूबर  को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एसएसपी बाबूराम ने वरीय पदाधिकारियों के साथ राज मैदान का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली, दर्शकों के लिए बनवाए जा रहे हैं प्रवेश द्वार बैरिकेडिंग की जानकारी ली, आयोजकों ने बताया कि दर्शकों के लिए चार प्रवेश द्वार, मीडिया के लिए एक प्रवेश द्वार, वीआईपी के लिए एक प्रवेश द्वार वीवीआईपी(कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गण) के लिए एक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है।दरभंगा राज मैदान से होगी गर्जना, प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, क्षमता हर तरफ DM-SSP की नजर

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रवेश द्वार में मजबूत बैरिकेडिंग होनी चाहिए। दलदली क्षेत्र में मिट्टी भरवा कर उसे सुखाने के निर्देश दिए गए। दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार के बगल में दलदल  पानी वाले क्षेत्र में मजबूत बैरिकेडिंग होनी चाहिए। मैदान की क्षमता 10,714 दर्शकों के लिए निर्धारित है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

इससे अधिक दर्शक वहां ना पाए, इसकी जिम्मेवारी आयोजक की होगी। मैदान में उपस्थित भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए छह की जगह अधिक एलइडी स्क्रीन लगवाने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले तथा उनके समीप जाने वाले सभी लोगों, मुख्य मंच पर कार्य करने वाले सभी कर्मी का कोविड-19 टेस्ट 25 अक्टूबर तक करा ली जाए।दरभंगा राज मैदान से होगी गर्जना, प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, क्षमता हर तरफ DM-SSP की नजर

बिना कोविड जाँच के किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने या मुख्य मंच पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर दर्शकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखनी होगी तथा कोविड-19 के लिए जो गाईडलाईन जारी किए गए हैं, उनका पूर्णता अनुपालन करना होगा। दर्शक 6 फीट की दूरी पर रहेंगे और सभी जगह मास्क एवं सैनिटाइजर की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

उन्होंने डीपीएम सिविल सर्जन को भी अपने स्तर से प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीएम को मुख्य मंच के पीछे 25 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाकर आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची में नामित व्यक्तियों की कोविड जांच करवा लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को मंच  पंडाल में लगाए जाने वाले सभी विद्युत तार की अच्छी तरह से जांच करा लेने और इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।दरभंगा राज मैदान से होगी गर्जना, प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, क्षमता हर तरफ DM-SSP की नजर

उन्होंने आयोजकों से मंच के समीप बनाए जा रहे सेफ हाउस, पीएमओ एवं वीआईपी लॉन्ज बनाए जाने को लेकर जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयोजकों ने बताया कि वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा में कुर्सियां लगवाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल के लिए दर्शकों को पास मुहैया कराया जाएगा, ताकि भीड़ निर्धारित क्षमता से अधिक ना हो सके।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

इस अवसर पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर अनोज कुमार सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।दरभंगा राज मैदान से होगी गर्जना, प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, क्षमता हर तरफ DM-SSP की नजर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें