अप्रैल,25,2024
spot_img

दरभंगा पब्लिक स्कूल के हर 4 में 1 छात्र को 90% से अधिक अंक,वैभव, सौरभ, साक्षी का जवाब नहीं

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा पब्लिक स्कूल के हर 4 में 1 छात्र को 90% से अधिक अंक,वैभव, सौरभ, साक्षी का जवाब नहीं
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा पब्लिक स्कूल (darbhanga public school) के 12वीं कक्षा में वैभव कुमार ने 95.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः सौरभ कुमार श्रीवास्तव (94.4%) व साक्षी भारद्वाज (94.2% / वाणिज्य टॉपर) रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मदन कुमार मिश्रा ने विद्यालय के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा, कुल 117 छात्र छात्राओं में से 98% परीक्षार्थी सफल रहे. डॉ मिश्रा ने बताया कि इस साल 24% छात्रों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त (darbhanga public school) किया है और इस आंकड़े को वह समीक्षा के तौर पर सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं।

दरभंगा पब्लिक स्कूल के हर 4 में 1 छात्र को 90% से अधिक अंक,वैभव, सौरभ, साक्षी का जवाब नहीं
90% से अधिक अंक लाने वाले टॉप 10 छात्रों में उपरोक्त 3 विद्यार्थियों के अलावा अवनीश (94.0%) शिवम (92.6%), शुभम कुमार (92.2 %), समत्व (92.0%), केतन कुमार (91.0%), प्रथम अग्रवाल (91.0%), सिमरन कुमारी (90.8%) एवं आस्था गामी (90.8%) रहे.

यह भी पढ़ें:  KK Pathak | Bihar Education News | शिक्षकों की नई टेंशन...स्कूल के बाद घर-घर जाकर लोगों को करेंगे वोटिंग के लिए जागरूक

विद्यालय टॉपर (darbhanga public school) वैभव कुमार के पिता दिलीप कुमार सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं जबकि मां महालक्ष्मी कुमारी गृहिणी हैं. वैभव भविष्य में आईआईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं.

विद्यालय प्रबंधन से विशाल गौरव ने वाणिज्य स्ट्रीम की खास तौर पर चर्चा करते हुए कहा, (darbhanga public school) हर साल की तरह इस साल भी जिले की टॉपर सूची में अधिकतर छात्र दरभंगा पब्लिक स्कूल के ही हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को उनके (darbhanga public school) परिणाम पर बधाई दी व भविष्य में उनकी उत्तरोत्तर सफलता की कामना की है।दरभंगा पब्लिक स्कूल के हर 4 में 1 छात्र को 90% से अधिक अंक,वैभव, सौरभ, साक्षी का जवाब नहीं

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Benipatti News | बरही गाछी सड़क किनारे गड्ढे से मिली लाश...अज्ञात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें