मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा प्रशासन की MLA सरावगी, मेयर-उपमेयर-पार्षदों-सभी SDO से मैराथन बैठक, ये है फैसला

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सोमवार को अंबेडकर भवन हॉल में कोरोना से बचाव व सुरक्षा को लेकर नगर निगम, पार्षदों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें डीएम डॉ.एसएम ने कहा,शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के तीव्र गति से संक्रमण को रोकने के लिए आज की यह बैठक बुलाई गई है।

कहा, ग्रामीण क्षेत्र में दो प्रतिशत संक्रमण है। शहरी क्षेत्र में आठ से दस प्रतिशत संक्रमण हो रहा है। लॉकडाउन के उपरांत अनलॉक किए जाने के बाद कोरोना के संक्रमण में तेजी आई है। जिन-जिन क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है, वहां के कंटेनमेंट जोन को बढ़ाना होगा। अभी तक छोटी-छोटी परिधि में फ्लैट को सील किया गया है।

उन्होंने कहा, दोनार क्षेत्र में, बड़ा बाजार व बेंता में हाल ही में पॉजिटिव के कई मामले पाए गए हैं। वहां के कंटेनमेंट जोन में एसओपी को बलपूर्वक लागू करवाना होगा। दो जुलाई को सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी प्रतिष्ठान के कर्मी व वाहन चालकों व सवारी को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अब यदि किसी प्रतिष्ठान की ओर से मास्क का प्रयोग नहीं किया जाता है, तो उसे तीन दिनों के लिए बंद करा दिया जाएगा, यदि किसी वाहन चालक व सवारी की ओर से उल्लंघन किया जाता है, तो जुर्माना किया जाएगा।

दरभंगा प्रशासन की MLA सरावगी, मेयर-उपमेयर-पार्षदों-सभी SDO से मैराथन बैठक, ये है फैसला
उन्होंने कहा, अभी भी मास्क के प्रति लोगों में उतनी जागरूकता देखने को नहीं मिल रही है। बहेड़ी जाने के क्रम में मैंने पाया कि कई लोग बिना मास्क के चल रहे थे। उन्होंने कहा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी बीडीओ व सभी सीओ को जुर्माना करने का अधिकार दिया गया है।

डीएम डॉ.एसएम ने कहा बिना मास्क के पाए जाने पर संबंधित को 50 रूपए जुर्माना किया जाए। उन्होंने कहा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी को नेतृत्व प्रदान करना होगा। प्रतिदिन इस अभियान की निगरानी करनी होगी। कहा,जिला परिवहन पदाधिकारी को भी एम.वी. एक्ट में जुर्माना करने का प्रावधान दिया गया है। वे धारा 179 के अन्तर्गत जुर्माना कर सकते हैं। साथ ही मास्क नहीं पहनने के लिए भी 50 रूपए जुर्माना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

उन्होंने कहा, सरकार के आदेश का उल्लंघन कर वाहन चलाने पर 02 हजार रूपए जुर्माना निर्धारित है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर नहीं चलने पर 50 रूपये जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को जागरूकता के लिए 10 जागरूकता रथ प्रतिदिन निकालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टैक्स दारोगा, सिटी मैनेजर की ओर से भी आज से जुर्माना संग्रहण करने की शुरूआत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, इस अभियान में नगर निगम व नगर परिषद्, बेनीपुर की अहम भूमिका रहेगी। नगर निगम अपने क्षेत्र के सभी संबंधित थाना के साथ 05-05 टीम बना लें। प्रत्येक टीम कम से कम 25 स्थलों पर मास्क प्रयोग की जांच करें। एक टीम कम से कम 50 लोगों को फाइन करें।

उन्होंने कहा,इस अभियान से गरीब लोग ज्यादा परेशान न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कई जिलों के आंकड़े प्रस्तुत कर बताया कि दरभंगा में कोरोना की जांच ज्यादा हो रही है। अब तक 9250 जांच की गई जिनमें 364 पॉजिटिव निकले हैं। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व मधुबनी सहित अन्य कई जिलों में की गयी जाँच और पॉजिटिव मामले का अनुपात दरभंगा जिला से कहीं ज्यादा है। दरभंगा का प्रतिशत 3.96 है, जबकि मुजफ्फरपुर का 4.98 और मधुबनी का 7.05 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद पुलिस पर गुस्सा उतारना पड़ा महंगा@15 Arrested, बाकी Biraul Police के रडार

उन्होंने जन संपर्क विभाग को लोगों में जारूकता लाने के लिए कोविड 19 के उल्लंघन के मामले में किए गए कार्रवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों में जागरूकता आ सके।

बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा, कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जानी चाहिए। darbhanga prashashan kimla sanjay saravgi  सभी लोग मास्क पहन कर ही चलें, बिना मास्क के चलने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जहां भी कोरोना के अधिक पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, वहां कांटेन्मेंट जॉन बनाया जाए तथा वहां का क्षेत्र सील होना चाहिए।

श्री सरावगी ने कहा, संबंधित थाना जिनके क्षेत्र में शादी-विवाह का darbhanga prashashan kimla sanjay saravgi  आयोजन हो रहा है, वहां भी पूर्व से आयोजकों को आगाह कर दे कि 50 लोगों से अधिक व्यक्ति समारोह एकत्रित न हो। साथ ही आयोजन में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णतः प्रयोग किया जाए।

महापौर बैजंयती देवी खेड़िया व उप महापौर बदरुजमा खां उर्फ बॉबी darbhanga prashashan kimla sanjay saravgiने भी एसओपी को सख्ती से लागू करने के सुझाव दिए। कई पार्षदों ने मांग की, कोरोना पॉजिटिव के आइसोलेशन के लिए किसी अच्छे होटल को चिन्ह्ति किया जाए, जो कोरोना के प्रभावित हैं, वे अपने भुगतान पर वहां रहने को तैयार हैं।

वार्ड पार्षदों ने बताया, गांधी चौक से टावर चौक, बच्चा वार्ड से बेंता चौक व मिलान चौक के पास कंटेनमेंट जोन बनाये जाने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया, दरभंगा शहर में 05 मॉल हैं, जिनमें से 03 को सील किया गया है, शेष 02 को भी सील किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के Supaul Market में अवैध Nursing Home, पड़ा छापा, हुआ खुलासा, 4 मिले अवैध

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने सभी पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, पालीगंज की घटना से सबक लेनी होगी। शादी-समारोह में कोविड-19 के लिए जारी आदेश का अनुपालन यदि नही किया जा रहा है तो मैरेज हॉल के मालिक और आवेदक दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

दरभंगा प्रशासन की MLA सरावगी, मेयर-उपमेयर-पार्षदों-सभी SDO से मैराथन बैठक, ये है फैसला
उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को कोविड-19 के लिए 01-01 पदाधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्ष को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में 01-01 घंटा मास्क की जांच करने का निर्देश दिया।

डीएम डॉ.एसएम ने डीपीएम (स्वास्थ्य) को 15 हजार चालान रसीद छपवाकर सभी थानों को उपलब्ध करा देने के निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर ने बताया,कोविड-19 के लिए जारी आदेश के उल्लंघन के मामले में 09 दुकानों को सील किया गया है। मास्क न पहनने वालों से 09 हजार रूपए जुर्माना वसूली की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल ने बताया,कोविड-19 के लिए जारी आदेश के उल्लंघन के मामले में 07 दुकानों को सील किया गया है। 19, 500 रूपये जुर्माना की वसूली की गई है।

जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया, कोविड-19 के उल्लंघन के मामले में अबतक 70,000 रूपये की वसूली वाहनों की जाँच के दौरान की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया, उन्होंने कोविड-19 के उल्लंघन के मामले में अबतक 19 प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। डीएम डॉ.एसएम ने घनश्यामपुर व कुशेश्वरस्थान पूर्वी में भी अभियान चलाने को कहा।उन्होने  आज से प्रतिदिन शाम में गोपनीय शाखा में कोविड-19 के उल्लंघन के मामले में किए गए कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन सभी संबंधित को उपलब्ध कराने को कहा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें