अप्रैल,19,2024
spot_img

Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय युवा दिवस को दरभंगा NSUI ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।  लहेरिसराय टावर पर जूता पोलिश किया। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा, देश के छात्र-छात्राओं, नौजवानों, मजदूर, किसानों, युवाओं में भय का माहौल है। सभी त्रस्त हैं।

कहा, देश का प्रधानमंत्री बिहार का मुख्यमंत्री मस्त हैं। श्रीकुमार ने मुख्यमंत्री पर हमला करते  कहा विधानसभा चुनाव में बिहार के जनता से 19 लाख रोजगार देने की वायदों को जल्द से जल्द पूरा करें, क्योंकि बिहार के जनता को आप जैसे दलबदलू मुख्यमंत्री पर से विश्वास खत्म हो चुका है लोकतंत्र का हत्या कर राज्य के गद्दी पर विराजमान मुख्यमंत्री युवाओं के साथ भी गद्दारी करना बंद करें। गत 15 सालों से बिहार के छात्र नौजवान युवाओं को लॉलीपॉप देकर ठगने का काम किए हैं, लेकिन इस बार बिहार के युवाओं को रोजगार देना होगा।Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त

वहीं विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, आप देश के युवाओं को दो-दो करोड़ रोजगार देने के नाम पर गुमराह किए। फिर भी देश की जनता ने आपको देश का जिम्मेदारी दिया है। देश में आपके थोपे हुए काला कानून की वजह से किसान सड़कों पर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश के छात्र छात्राओं रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है उपरोक्त तमाम बिंदुओं पर पुनः विचार करते हुए छात्र-छात्राओं गरीब किसानों के हित में निर्णय लें। Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

वही प्रभारी जीसानमक खान ने कहा, स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने वाले उन व्यक्तियों से पूछते देश के युवाओं दर-दर भटक रहा उस पर आप की बोलती बंद क्यों है। हम लोग देश की आजादी में लड़ाई लड़ने वाले तमाम वीर सपूतों और महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को निष्ठावान रूप से शत शत नमन करते हैं।

कहा, राष्ट्रभक्ति करने वाले ढकोसला बल्लेबाजी करना बंद कर देश के छात्र नौजवान युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने के लिए देश के छात्र नौजवानों के कदम से कदम मिलाकर साथ दें।Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

मीडिया प्रभारी सुमित राय, जिला सचिव कन्हाई कुमार यादव, कॉलेज अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी, विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा, कॉलेज प्रभारी जीशान आमद खान, छात्र नेता दिलखुश कुमार, अंकित कुमार, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार, सुधांशु कुमार, जमाल खान, आनंद कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें