अप्रैल,27,2024
spot_img

Darbhanga News : संस्कृत विवि में सिंडिकेट की बैठक, कई प्रस्ताव पारित, बनी सहमति

spot_img
spot_img
spot_img

– 2019-20 के प्रतिवेदन पर मिली स्वीकृति
– सीनेट में प्रस्तावों के उपस्थापकों के लिए वीसी अधिकृत
– 14 को होगी आगामी बैठक

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. शशिनाथ झा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित अभिषद यानी सिंडिकेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही 17 जनवरी को होने वाली सीनेट की बैठक के कार्यक्रमों पर भी सिंडीकेट सदस्यों ने अपनी सहमति जता दी है। इसी क्रम में 2021-22 वर्षीय (Darbhanga News: Syndicate meeting in Sanskrit University, many resolutions passed, agreement reached) आय व्ययक बजट को भी हरी झंडी मिल गयी । आवश्यकता के लिहाज से इसमें संशोधित अपेक्षित रहेगा। मान्य सदस्यों ने सीनेट के अध्यक्षीय भाषण को भी पारित कर दिया।वहीं 2019-20 वर्षीय लेखा प्रतिवेदन को भी स्वीकृति मिल गयी।

यह जानकारी देते हुए उपकुलसचिव पीठम सह पीआरओ निशिकांत ने बताया कि सात जनवरी को आयोजित विद्वत परिषद के निर्णयों पर भी सदस्यों ने सहमति दे दी है। इसी तरह सीनेट की बैठक के दौरान (Darbhanga News: Syndicate meeting in Sanskrit University, many resolutions passed, agreement reached) आसन व्यवस्था भी तय कर दी गयी और प्रस्तावों के उपस्थापन के लिए सदस्यों को नामित करने के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | फूल तोड़वा हत्याकांड में Naveen Singh का कोर्ट में सरेंडर

प्रो. दिलीप कुमार चौधरी के इस प्रस्ताव पर आम सहमति रही कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्यों में बाहरी शिक्षकों के बदले जरूरत पड़ने पर (Darbhanga News: Syndicate meeting in Sanskrit University, many resolutions passed, agreement reached) संस्कृत विश्वविद्यालय के ही सेवानिवृत शिक्षकों से मदद ली जाय।

वहीं प्रो. विनय कुमार चौधरी ने शिक्षा शास्त्र के शिक्षकों की सेवा सम्बन्धी ब्रेकिंग मामले में स्पष्ट अवधि दर्शाते हुए इसे मात्र एक दिन की अवधि तय करने का (Darbhanga News: Syndicate meeting in Sanskrit University, many resolutions passed, agreement reached) सुझाव दिया। इसी तरह डॉ. कन्हैया चौधरी ने फिर से विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयुर्वेद चिकित्सक की तैनाती का मुद्दा उठाया। प्रो. अजित चौधरी ने कई मुद्दों को उठाया। आम सहमति बनी कि पुनः सिंडिकेट की बैठक 14 जनवरी को अपराह्न तीन बजे आयोजित की जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | चुनावी मौसम में Madhubani की गाड़ी से मिले 1 लाख कैश...बड़ी कार्रवाई

बैठक में कुलपति अलावा उक्त सदस्यो के साथ साथ डीन प्रो. शिवाकांत झा, प्रोक्टर प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, शकुंतला गुप्ता, डॉ. प्रभाष चन्द्र, डॉ. मनोज कुमार, एफए कैलाश राम, कुलसचिव डॉ. शिवा रंजन चतुर्वेदी मौजूद थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें