अप्रैल,24,2024
spot_img

दरभंगा में कल से लॉकडाउन, क्या खुलेंगे क्या रहेंगे बंद, डीएम ने दिए ऑनलाइन आदेश, यह है छूट

spot_img
spot_img
spot_img

लॉकडाउन पर कड़ाई को लेकर ऑनलाइन बैठक में मिला अधिकारियों को सख्ती बरतने का निर्देश, डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबूराम ने 31 जुलाई तक के लिए जारी किए गाइडलाइन, डीएम डॉ.एसएम ने कहा, हर खेत को पानी पहुंचाने को लेकर किया जाएगा सर्वें, बाढ़ की स्थिति की ली जानकारी

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सभी थानाध्यक्ष के साथ ऑन लाइन बैठक कर बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक किए गए लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा,  केंद्र सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन डिफेंस, सीआरपीएफ, कोषागार, जन (darbhanga me kal se lockdown) उपयोगी सामान जैसे पेट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी, आपदा प्रबंधन, पावर जनरेशन एंड ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, एनआईसी व सुरक्षा संबंधी पूर्व चेतावनी देने वाली एजेंसी खुले रहेंगे।

राज्य सरकार के कार्यालय, इसके ऑटोनोमस बॉडीज, कॉर्पोरेशन इत्यादि बंद रहेंगे, (darbhanga me kal se lockdown) लेकिन पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, आग्निशमन, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन व कारागार खुले रहेंगे।

दरभंगा में कल से लॉकडाउन, क्या खुलेंगे क्या रहेंगे बंद, डीएम ने दिए ऑनलाइन आदेश, यह है छूटजिला प्रशासन, कोषागार, आईटी सेवा, बेल्ट्रॉन सेवा, विद्युत, जलापूर्त्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खाद्य आपूर्त्ति, जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, वन विभाग, नर्सरी, पौधारोपण, वन में अग्निशमन, समाज कल्याण इत्यादि खुले रहेंगे। लेकिन इन कार्यालयों में (darbhanga me kal se lockdown) न्यूनतम कर्मी 33 प्रतिशत से अनधिक ही काम करेंगे। कर्मियों के रोस्टर का निर्णय कार्यालय प्रधान की ओर से लिया जाएगा। एटीएम, बैंक, इंश्योरेंस, गैरेज खुले रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट्स व ढ़ाबा खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलेवरी व पैक सामान प्रदान किया जाएगा।

हॉस्पिटल व मेडिकल से संबंधित से सभी सरकारी व निजी संस्थान खुले रहेंगे। सभी डिस्पेंसरी, जांच घर, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगे। पशु (darbhanga me kal se lockdown) चिकित्सा से संबंधित से सभी संस्थान खुले रहेंगे। संबंधित चिकित्सक व कर्मी कार्यरत रहेगें।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Benipatti News | बरही गाछी सड़क किनारे गड्ढे से मिली लाश...अज्ञात

अत्यावश्यक सामान यथा सब्जी, फल, डेयरी, मीट/मछली की दुकानें खुली रहेंगी। पशु-चारा, कृषि इनपुट की दुकाने खुली रहेगी। प्रिंट व इलक्ट्रॉनिक मिडिया कार्यरत रहेंगे। टेली कम्युनिकेशन्स, (darbhanga me kal se lockdown) इंटरनेट सर्विस, ब्रॉडकास्टिंग व केवल सर्विस कार्यरत रहेंगे। ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी सेवा चालू रहेगा। होटल/मोटेल्स/लोजेज, खान-पान की दुकानें खुलेंगी लेकिन केवल होम-डिलीवरी/टेक अवे सेवा प्रदान किया जाएगा।

गैराज मरम्मत व मेंटेनेंस, मोबाइल मरम्मत की दुकाने खुले रहेंगे। उद्योग केंद्र को कोविड-19 से सावधानी के लिए दिए गए निर्देश के साथ खोला जा सकेंगा। माल वाहक वाहन, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, सरकारी कर्मी के सरकारी व निजी (darbhanga me kal se lockdown) वाहन उनके पास पहचान पत्र के साथ अनुमान्य होंगे।

सभी तरह के विनिर्माण संबंधी गतिविधि कार्यरत रहेंगे। कृषि से संबंधित सभी गतिविधि व दुकानें कार्यरत रहेंगी। (darbhanga me kal se lockdown) सभी तरह के शौक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे, सभी तरह के धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी तरह के सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। सभी तरह के वाणिज्यक व निजी संस्थान बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News |Nepal के मटिहानी में आग बनीं प्रचंड....200 घर जले, करोड़ों की नसीब खाक...12 बजे दोपहर की आग, 10 घंटे बाद भी बुझी नहीं...लहकीं...राख बनते झड़ते गए हजारों परिवारों के अरमान

दरभंगा में कल से लॉकडाउन, क्या खुलेंगे क्या रहेंगे बंद, डीएम ने दिए ऑनलाइन आदेश, यह है छूटएसएसपी बाबू राम ने सभी एसडीपीओ व सभी थानाध्यक्षों को 16 जुलाई से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए। वहीं, डीएम डॉ.एसएम ने कहा, प्रधानमंत्री गरीब (darbhanga me kal se lockdown) कल्याण रोजगार योजना से संबंधित सभी कार्य यथावत् चलते रहेंगे। मास्क के विरूद्ध अभियान चलता रहेगा। मेडिकल से संबंधित सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रकार की दुकानें जिन्हें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है वे प्रातः 06 बजे से संध्या 06 बजे तक ही खुलेंगे। मेडिकल सेवा अहर्निश कार्यरत रहेगा।

लॉकडाउन जिला मुख्यालय, सभी नगर निकाय, सभी अनुमंडल मुख्यालय व सभी प्रखंडल मुख्यालय में लागू रहेगा। डीएम ने मंडल कारा, दरभंगा के काराधीक्षक संदीप कुमार को निर्देश दिया, जेल के अन्दर बैरक में रहने (darbhanga me kal se lockdown) वाले सभी व्यक्ति चाहे वह कैदी हो या कर्मी किसी भी हाल में जेल के बाहर नहीं आएगें तथा बाहर के कर्मी अन्दर नहीं जाएंगे। कारागार को कंटेनमेंट जोन की तरह ट्रीट किया जाएगा।

डीएम डॉ.एसएम  ने सभी बीडीओ को कोविड-19 पोर्टल पर लाभुकों के विवरण की प्रविष्टि पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ बहेड़ी के प्रति प्रविष्टि की प्रतिशत् कम रहने के लिए नाराजगी व्यक्त की। वहीं प्रविष्टि में तेजी लाने के निर्देश दिए।

साथ ही बहादुरपुर, गौड़ाबौराम, किरतपुर, घनश्यामपुर के बीडीओ को भी प्रविष्टि में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, प्रविष्टि में जो भी मिसमैच है, उसे भी शीघ्र दूर किया जाए।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Brahmeshwar Mukhiya Murder Case| बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI को झटका, ChargeSheet Rejected, हुलास पांडेय को बड़ी राहत

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अगले  05 वर्षों में हर खेत को पानी के संकल्प के आलोक में कृषि विभाग द्वारा 18 जुलाई से 07 अगस्त तक उपलब्ध सिंचाई सुविधा का किये जाने वाले सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, वर्त्तमान में हर खेत में सिंचाई की उपलब्ध सुविधा तथा सिंचाई का माध्यम की जानकारी दिया (darbhanga me kal se lockdown) जाना है। इस कार्य के लिए कृषि समन्वयक व  किसान सलाहकार को लगाया जा रहा है। प्रतिदिन सर्वेक्षण कार्य की निगरानी कर इसे ससमय पूरा करा लें।

डीएम डॉ.एसएम ने गौड़ाबौराम व घनश्यामपुर के अंचलाधिकारी से बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। दोनों अंचलाधिकारी ने बताया कि पानी घट रहा है। उन्होंने सभी एसडीओ को नए राशन कार्ड का वितरण कार्य (darbhanga me kal se lockdown) शीध्र समाप्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जिला के सभी 22 स्वीकृत पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शनिवार को (एक ही दिन में) प्रारंभ कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत की जाएगी, इसकी तैयारी कर ली जाए।

ऑनलाईन बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में कल से लॉकडाउन, क्या खुलेंगे क्या रहेंगे बंद, डीएम ने दिए ऑनलाइन आदेश, यह है छूट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें