अप्रैल,25,2024
spot_img

दरभंगा में क्रिकेट फीवर, आजाद क्रिकेट ने माउंट समर, बहेड़ी ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को हराया

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा में क्रिकेट फीवर, आजाद क्रिकेट ने माउंट समर, बहेड़ी ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को हराया
दरभंगा में क्रिकेट फीवर, आजाद क्रिकेट ने माउंट समर, बहेड़ी ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को हराया

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच के तीसरे दिन के प्रथम पाली के मैच में आजाद क्रिकेट क्लब ने माउंट समर स्पोर्ट्स क्लब को 175 से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें आजाद क्रिकेट क्लब के शिव प्रियांशु ने सर्वाधिक 53 गेंदों पर 100 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Crime News | अहियापुर के चर्चित Ankaj Thakur Murder Case का Mastermind हथकड़ी खोलकर फरार, अस्पताल में टहलने निकल गए पुलिसकर्मी, हथकड़ी खोल कैदी गायब...

अभिषेक कुमार ने 50 गेंदों पर 93 रनों का योगदान दिया। माउंट समर स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज सनी ने 3 विकेट,अमित व शाहनवाज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए माउंट समर स्पोर्ट्स क्लब की टीम 15 ओवर में मात्र 76 रनों पर सिमट गई। इसमें आदाब ने 14 रन, सलीम ने 13 रनो व मनीष ने 15 रनों का योगदान दिया। आजाद क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक ने 3 विकेट, भरत व अंकित ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरी पाली के मैच में वेस्ट अकेडमी, बहेड़ी ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाया जिसमें आफताब ने 37 रनों का योगदान दिया जबकि प्रभाकर एवं सरफराज ने 29-29 रनों का योगदान दिया। बेस्ट अकैडमी बहेरी के गेंदबाज प्रदीप एवं रोशन ने दो-दो विकेट लिए जबकि अमित, बबलू एवं रविंद्र ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

जवाब में खेलते हुए बेस्ट अकैडमी बहेरी ने निर्धारित लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। बेस्ट एकेडमी बहेरी के बल्लेबाज बबलू ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। अमित ने 29 व रोशन ने नाबाद 16 रन बनाए। मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज आफताब ने 3 विकेट,  सूरज व अमन ने दो-दो विकेट लिए।

कल का प्रथम मैच यंगमेंस क्रिकेट क्लब बनाम भगत सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। दूसरी पाली का मैच जाले एकादश बनाम लहरिया सराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। देशज टाइम्स को यह जानकारी मंगलवार को आयोजन समिति के सचिव सुजीत कुमार झा ने देते हुए बताया, क्रिकेट का रोमांच पूरे जोश व उफान में है।दरभंगा में क्रिकेट फीवर, आजाद क्रिकेट ने माउंट समर, बहेड़ी ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को हरायादरभंगा में क्रिकेट फीवर, आजाद क्रिकेट ने माउंट समर, बहेड़ी ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को हराया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें