अप्रैल,18,2024
spot_img

दरभंगा शहरी क्षेत्र में बनाया गया 25 कंटेनमेंट जोन, 48 गांवों में बनें माइक्रो कंटेनमेंट जोन

spot_img
spot_img

दरभंगा हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन पर हुई कोविड जांच

 

 

दरभंगा। कई राज्यों में पुनः कोविड-19 (कोरोना) के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, दरभंगा सचेत है। वैसे राज्य जहां कोरोना के संक्रमण का पुनः तेजी से फैलाव हो रहा है, वहाँ से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। दरभंगा हवाई अड्डा पर कोविड टेस्ट जारी है।

 

 

 

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 09 अप्रैल से महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है।इसका उद्देश्य कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकना है। कोरोना पॉजिटिव वालों को सुझाव एवं दवा देकर उन्हें गृह पृथकवास (होम आइसोलेशन) कराया जाएगा तथा उन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जाएगी। साथ ही वैसे लोगों का सर्वें कराकर कोरोना की जाँच की जा रही है। वहाँ माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन बनाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Sadar News | दरभंगा बेलादुल्ला का Dutiful लाइनमैन विनय की करंट से मौत...फूटा गुस्सा, बेला रोड किया जाम

 

 

दरभंगा जिला के दरभंगा नगर निगम / सदर प्रखंड /बहादुरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत अरविन्द होटल, दरभंगा, बेलवा गंज, लाईट हाउस के पीछे, रामबाग (दिलखुश बाग, दुर्गा मंदिर के पास), दिलावरपुर, दरभंगा, गंगवारा, दरभंगा, लक्ष्मीसागर, दरभंगा, नाका नं0-06, दरभंगा, रहमगंज, दरभंगा, उर्दू बाजार, दरभंगा, गणेश मंदिर, भीगो (नगर निगम), इन्द्रा कॉलोनी, शिवधारा एल.एन.एम.यू., दिघी पोखर रेलवे स्टेशन के पास, हॉस्पीटल रोड लहेरियासराय, इन्द्रा कॉलोनी, बड़ा बाजार, बम्बईया चौक रेलवे गुमटी के पास, लहेरियासराय, डरहार बहादुरपुर, बेंता वार्ड -35, मदारपुर, लहेरियासराय, कबीरचक सदर दरभंगा, आजमनगर सदर दरभंगा, फकीराखान लहेरियासराय एवं मिश्रटोला सदर दरभंगा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये है बेनीपुर की "सिकुड़न..." जकड़न में लोग, सिस्टम की सुनिए...अभी त्योहार चल रहा है...

 

 

 

 

वहीं बहेड़ी प्रखण्ड के चकराईपुर, ईनाय, मनीकोपट्टी, लक्षमिनिया, कमलापुर एवं शंकर लोहार बिठौली, बहेड़ी गाँव, बेनीपुर प्रखण्ड के बोधवा, थाना – घनश्यामपुर, मल्लौर, ब्रहमपट्टी , वार्ड -13, फरदाहा, गॉव – तरौनी , वार्ड -13, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के गौड़ामनसिंह गाँव, जाले प्रखण्ड के महुली एवं बरियौल गाँव, केवटी प्रखण्ड के बरियौली, पिंडारूच, असराहा, मोहनमठ, गोपालपुर कमतौल गाँव, तारडीह प्रखण्ड के नारायणपुर सकतपुर गाँव, हनुमाननगर प्रखण्ड के डिहलाही, थाना – बिशुनपुर, हायाघाट प्रखण्ड के बिसाईपट्टी एवं नेयाम हायाघाट, बिरौल प्रखण्ड के तालीपुर, पो- जगन्नाथपुर एवं वार्ड -7 तथा घनश्यामपुर प्रखण्ड के गनौन गाँव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 48 गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके साथ ही जिले के प्रमुख स्थलों, सब्जी मंडी, मार्केट, कम्पलैक्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें