अप्रैल,25,2024
spot_img

दरभंगा में बाढ़ के बीच लहराया जल जीवन-हरियाली, 31 अगस्त तक चलेगा पौधरोपण अभियान

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा में बाढ़ के बीच लहराया जल जीवन-हरियाली, 31 अगस्त तक चलेगा पौधरोपण अभियानदरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। 9 अगस्त यानी पृथ्वी दिवस  पर रविवार को आईटीआई, रामनगर, बहादुरपुर परिसर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दरभंगा की ओर  से जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत मनरेगा के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम मिशन 2.51 करोड़ पौधरोपण का आयोजन किया गया।

 

मौके पर डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कहा, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत दरभंगा जिले के लिए निर्धारित 7.60 लाख पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गठित तैयारी समिति की बैठक कई बार की जा चुकी है। पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर समिति बनाई गयी है। सभी विभागों से समन्वय स्थापित किया गया है, फोरेस्ट विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है, जिन्होंने पौधा उपलब्ध कराया।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण थोड़ी सी परेशानी हुई है, लेकिन इस अभियान को हर हाल में पूरा किया जाएगा, जिन पंचायतों में या स्थलों में बाढ़ है, वहां 31 अगस्त तक वृक्षारोपण किया जाएगा। पानी घटने के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम चलता रहेगा और जिले में सालों भर वृक्षारोपण कर इस अभियान को पूरा किया जाएगा। निजी क्षेत्र में भी जो लोग पौधारोपण करना चाहते हैं, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। पौधों में टिम्बर या फलदार पौधों का चयन वे अपने अनुसार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News | रजघट्टा में आग की तबाही, बच्चे को बचाने में झुलसी मां...तीन घर राख में जमींदोज

इसके अलावे सभी प्रखंडों व पंचायतों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।अलीनगर के जयंतीपुर, बहेड़ी मुख्यालय, बेनीपुर प्रखंड के सझुआर,मकरमपुर, बिरौल के नेवरी, दरभंगा सदर में मखाना रिसर्च सेंटर में, गौड़ाबौराम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय समाहौती, कसरौर, बेलवारा में, घनश्यामपुर प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट में, हनुमाननगर कोल्हन्टा स्कूल, हायाघाट पंचायत समुदायिक भवन मिर्जापुर, जाले प्रखंड मुख्यालय, केवटी प्रखंड मुख्यालय, किरतपुर प्रखंड के ईदगाह परिसर झगरुआ, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी  प्रखंड मुख्यालय में, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड मुख्यालय, मनीगाछी नेहरा पूर्वी में, सिंहवाड़ा खादी ग्रामोद्योग केंद्र व तारडीह के महथौर में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।  darbhanga me badh ke beech दरभंगा में बाढ़ के बीच लहराया जल जीवन-हरियाली, 31 अगस्त तक चलेगा पौधरोपण अभियान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें