अप्रैल,26,2024
spot_img

दरभंगा में 7 दिनों तक प्रतिष्ठानों-वाहनों की होगी चेकिंग, जानिए मास्क को लेकर DM का अलर्ट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की ओर से इसके उल्लंघन को देखते हुए आज से अगले सात दिनों तक जिले में मास्क के अनिवार्य उपयोग, प्रतिष्ठानों, दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन को सुनिश्चित कराने व जागरूकता बढ़ाने के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता गौरव शंकर व आलोक राज, सभी अंचलाधिकारी व सभी थाना प्रभारियों को टीम बनाकर विभिन्न प्रतिष्ठान व वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है।

दरभंगा में 7 दिनों तक प्रतिष्ठानों-वाहनों की होगी चेकिंग, जानिए मास्क को लेकर DM का अलर्ट
सरकारी आदेश के उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों को बंद करने व वाहनों को मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त करने व अर्थ दंड अधिरोपित करने का आदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का दो-दो सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली Sunny और Rajesh को 5 साल की सजा

इससे पूर्व, डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने आज कार्यालय प्रकोष्ठ में राशन कार्ड वितरण, कोविड-19 पोर्टल पर डाटा इन्ट्री, खाद्यान्न वितरण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनलॉक – 2.0 को 01 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू करने की बात कही। अनलॉक 2.0 में दिशा-निर्देशों का सख्ती से लागू करवाने पर जोर दिया जाएगा। इसमें मास्क का अनिवार्य उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग को लागू करवाना, शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा नहीं होना शामिल है।

वहीं डीएम डॉ. एसएम ने नए लाभुको को राशन कार्ड वितरण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बहादुरपुर, बहेड़ी, केवटी, दरभंगा सदर में वितरण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | हे ईश्वर !! रामचंद्र के उपकार का ऐसा सिला....शादी में काल को न्यौता...

बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता प्रियंका रानी, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी अजय गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार व सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में 7 दिनों तक प्रतिष्ठानों-वाहनों की होगी चेकिंग, जानिए मास्क को लेकर DM का अलर्ट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें