Darbhanga
दरभंगा में 54.18 फीसद मतदान के साथ लोकतंत्र के रखवालों ने कह दी अपने मन की बात

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण में दरभंगा के 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.), 79- गौड़ाबौराम, 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर व 82- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण कराया गया। कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक तथा बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान कराया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम जिला नियंत्रण कक्ष से सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निगरानी एवं अनुश्रवण कर रहे थे।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
मतदान का प्रतिशत निम्न प्रकार रहा :- 78 कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)- 55.3%, 79 गौड़ाबौराम- 53.8%, 80 बेनीपुर 53.4%, 81 अलीनगर- 55.2% व 82 दरभंगा ग्रामीण- 53.2% रहा। इस प्रकार दरभंगा जिला का मतदान प्रतिशत 54.18 रहा। मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
Darbhanga
कमतौल लाधा एफसीआई गोदाम से गेंहू लेकर दरभंगा के लिए निकला ट्रक मारा पलटा, शीशा तोड़कर चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाला

कमतौल। दरभंगा कमतौल एसएच 75 पथ में गोपालपुर गुमती के पास गेहूं से लदा जेएच 0 9डी – 6924, दस चकिया ट्रक बुधवार की शाम चार तीस बजे पलट गया। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कमतौल थाना क्षेत्र के लाधा गांव स्थित एफसीआई गोदाम से गेहूं लोड कर ट्रक दरभंगा के लिए चला था। इसी बीच गोपालपुर गुमती के पास ट्रक की जर्जरता या फिर जरूरत से ज्यादा अधिक लोड अथवा चालक की ना समझ के कारण ट्रक सही तरीके से मुड़ नही पाया और पलट गया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो ने ट्रक के आगे की शीश को तोड़कर किसी तरह चालक को निकाला। इस कारण चालक की जान बच गई।
Darbhanga
अहिल्यास्थान में महिलाएं निभा रहीं परंपरा, माता की पूजा के साथ पीठा, दूध, गुड़ से बने प्रसाद का किया गया श्रद्धालुओं में वितरण,

कमतौल। क्षेत्र के ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक अहिल्यास्थान स्थित अहिल्या गहवर में बुधवार को क्षेत्र की महिलाओं व पुत्री श्रद्धालुओं ने माता अहिल्या की विधिवत पूजा-अर्चना कर चावल से बने पीठा, दूध, गुड़ आदि के मिश्रण का भोग लगाया। वहीं, प्रसाद ग्रहण कर शुभेच्छुओं के बीच वितरण किया।
इस संदर्भ में महंत बजरंगी शरण जी महाराज ने देशज टाइमस को बताया कि जब से यहां लोग बसे तब से अहिल्यास्थान में स्थित अहिल्या गहवर में चतुर्थी से इसी रोज यह परम्परा शुरूहुई। महिलाओं खासकर बेटी की ओर से माता अहिल्या की विधिवत पूजा अर्चना के बाद चावल के बने पीठा, दूध,मिठ्ठा आदि को मिलाकर भोग लगाया जाता है।
पूरे गांव वाले मिलकर यह पूजा करते हैं। पूरे गांव के लोगों को हर लोगों को आपदा व बीमारी से रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि जहां पूरे विश्व कोरोना से संक्रमित था, लेकिन मइया की कृपा से हमारा अहिल्यास्थान संक्रमित नहीं हो सका है।
Darbhanga
कमतौल में मां ने जानलेवा हमला, मारपीट और लूटपाट की बेटे पर दर्ज कराई एफआईआर

कमतौल। थाना क्षेत्र के अहियारी लक्ष्मीपुर निवासी स्व. रविन्द्र नाथ ठाकुर की पत्नी रामपरी देवी पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके साथ मापीट करते हुए उनके साथ लूटपाट की गई है। इस मामले में उन्होंने जानलेवा हमला के साथ मारपीट व लूटपाट के आरोप में अपने पुत्र प्रेम कुमार झा सहित चार लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में उन्होंने कहा है, बीते रविवार की सुबह अपने कमरे में थी कि इनका पुत्र प्रेम अपने सहयोगियों के साथ कमरे में आ गया। इस दरम्यान बचाने पहुंची पतोहू पुष्पा झा व आकाश झा के साथ भी मारपीट कर दुर्व्यवहार किया गया। वहीं, जेवरात, कीमती कपड़ा आदि से भरे दो पेटी लूट ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार, वृद्धा रामपरी देवी के पुत्र प्रेम कुमार झा ने भी एक प्राथमिकी अपनी मां ,भाई समेत चार नामजदों के विरूद्ध मारपीट व लूटपाट का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।अंतर सिर्फ इतना है कि पुत्र की प्राथमिकी में घटना की तिथि बीते शनिवार की सुबह वहीं, रविवार की सुबह की है। मां की प्राथमिकी में घटना की तिथि रविवार की सुबह की है। मामले की तहकीकात सअनि रामाधार सिंह कर रहे हैं।
-
Begusarai6 days ago
बेगूसराय में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, अपराधियों ने शव को बूढ़ी गंडक में फेंका
-
Bihar6 days ago
सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया पुलिस के लिए सर दर्द बना पंचू दास भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस, लूट की राशि के गिरफ्तार
-
Bihar4 days ago
मधुबनी नगर परिषद कार्यालय से पीएम शहरी आवास योजना की मुख्य संचिका गायब
-
Bihar5 days ago
दरभंगा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल,पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प, कई जख्मी
-
BIRAUL2 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
News5 days ago
Atherosclerosis is a danger for heart, do not ignore disease दिल के लिए खतरे की घंटी है एथेरोस्क्लेरोसिस, मर्ज को न करें नजरअंदाज…
-
News5 days ago
सुशांत सिंह मौत प्रकरण में खुलेंगे अब बड़े गहरे छुपे राज: गुजरात एफएसएल ने बॉलीवुड स्टार्स के 35 डिवाइस को किया अनलॉक, 5 टीबी डेटा रिकवर
-
Darbhanga6 days ago
सीएम कॉलेज ने जिस वाजितपुर को गोद लिया अब वहां जल्द दिखने लगेंगे शिक्षा, स्वच्छता,स्वास्थ्य, पर्यावरण का साकार रूप, चार प्राध्यापकों की टीम ने किया मुआयान