मार्च,28,2024
spot_img

दरभंगा बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बैंच गठन की मांग विधान सभा पटल पर उठाने के लिए दिया नगर विधायक संजय सरावगी को साधुवाद, महासचिव व अध्यक्ष ने कहा-मिथिला की भूमि को न्याय पाने ना जाना पड़ेगा पटना

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। त्वरित, सुलभ न्याय के लिए दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच गठन की मांग विधान सभा पटल पर लाने वाले विधायक संजय सरावगी को बार एसोसिएशन दरभंगा की ओर से महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र व अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद ने श्री सरावगी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सदियों से प्रति वर्ष बाढ़ या सुखार का दंश झेल रहे मिथिला की भूमि के लोगों को न्याय पाने के लिए पटना उच्च न्यायालय जाने को विवश होना पर रहा है। करीब छह करोड़ आवादी वली उत्तर बिहार के लोगों का लाखों मुकदमा उच्च न्यायालय पटना में चल रही है। एन० एच०- 57 से जुड़े बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सुपौल ,सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज मधेपुरा, अररिया समेत सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय खगड़िया जिले के वाशिंदों को पटना की अपेक्षा दरभंगा की दूरी कम है। हवाई अड्डा और प्रस्तावित एम्स के निर्माण होने से यात्रा यातायात और स्वास्थ्य सेवा समृद्धि होगी।

आर्थिक रूप से कमजोर करोड़ों लोगों को अपने घर में त्वरित और सुलभ न्याय मिलने की सपना साकार होगी। मिथिला की भूमिक करोड़ों लोगों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महती भूमिका निभायी है। वहीं दरभंगा महाराज ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए गठित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को वार्षिक चंदा देकर दरभंगा का नाम रोशन किए थे। आजादी पश्चात प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को अपना व्यक्तिगत हवाई जहाज देकर मिथिला की भूमि को उपकृत किये थे। आजादी से पूर्व एवं आजादी के पश्चात मिथिला की यह भूमि चीनी मिले,जूट मिले, पेपर मिल रेल परिवहन से यह भूमि समृद्ध रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में फिर ऑनर किलिंग...बेटी की गला दबाकर हत्या...अवैध संबंध में टूट गया पवित्र रिश्ता

वहीं इस इलाके के लोगों को बाढ़ और सुखाड़ ने आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है। हालात यहां तक पहुंच गयी है कि धन के आभाव में सिविल मामलों में रिवीजन फाइल करने के लिए पक्षकार पटना उच्च न्यायालय नहीं जा पाते हैं। इसलिए भारतीय संविधान की यह भावना की हर एक को त्वरित व सुलभ न्याय मिले जिससे इलाके के लोगों वंचित हैं। आवश्यकता है कि करोड़ों लोगों को न्याय देने के लिए है दरभंगा में पटना उच्च न्यायालय को मिथिला खंडपीठ की स्थापना का गठन किया जाए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें