अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा में नल-जल योजना में कोताही की आखिरी तारीख तय,अपूर्ण योजना के लिए 31 मार्च के बाद कोई छूट नहीं

spot_img
spot_img

दरभंगा। अम्बेडकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी  तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में नल-जल योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में ऑनलाइन उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार अपूर्ण योजना के लिए 31 मार्च 2021 के बाद कोई छूट नहीं दी जाएगी। बल्कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सीधे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Gujrat जा रहे 17 नाबालिग बच्चों की Trafficking का भांडा फूटा, Rescue, मदरसा में पढ़ाने के नाम पर Muzaffarpur से Avadh Express Train से भेजे जा रहे थे Gujarat

इसलिए जिन पंचायतों में कार्य अपूर्ण या प्रगति धीमी है वे अगले एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करा लें। विगत दिनों में जिन अपूर्ण योजनाओं में राशि की निकासी कर ली गई है लेकिन कार्य नहीं हुआ या काम काफी कम हुआ है। दरभंगा में नल-जल योजना में कोताही की आखिरी तारीख तय,अपूर्ण योजना के लिए 31 मार्च के बाद कोई छूट नहींउनके लिए संबंधित जिम्मेवार को 10 दिनों का समय देने एवं तत्पश्चात कार्रवाई करने का निर्देश कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया था।

लेकिन अभी भी कई मामलों में जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है। वैसी योजनाओं में कार्रवाई कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि कुल योजनाओं में से 96 प्रतिशत योजनाएं पूर्णता की स्थिति में है तथा 4 प्रतिशत योजनाओं में अभी भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा सदर प्रखंड में 28, बहेरी में 23, सिंहवाड़ा में 17,केवटी में 18, कुशेश्वरस्थान में 18 एवं मनीगाछी में 10 योजना शामिल हैं।
उन्होंने ऐसी योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर, उप निदेशक जन संपर्क, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।दरभंगा में नल-जल योजना में कोताही की आखिरी तारीख तय,अपूर्ण योजना के लिए 31 मार्च के बाद कोई छूट नहीं

यह भी पढ़ें:  School News | Bihar News | गर्मी की थपेड़ों से School की Timing Changed...अब Private और Government Schools में 10th तक की कक्षा सुबह 11:30 तक ही

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें