अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा में मिली लखीसराय के युवक की लाश, हत्या की आशंका, बाइक, मोबाइल बरामद

spot_img
spot_img

दरभंगा, darbhanga देशज टाइम्स ब्यूरो। लखीसराय के युवक मनीष कुमार सिंह की हत्या कर शव को लहेरियासराय इलाके में फेंक दिया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। मौके से पुलिस ने एक बाइक व मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल हत्या व आत्महत्या या फिर हादसे में मौत इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। जानकारी के अनुसार,  लहेरियासराय  एकमी के शास्त्रीनगर मोहल्ला में एक युवक की लाश मिली। सड़क किनारे पड़ी इस लाश को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लाश मिलने की जानकारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस विवेक शर्मा स्थल पर पहुंचे।

वहीं, युवक की पहचान लखीसराय के शिवदानी सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई। बताया जाता है, मनीष लखीसराय रैक प्वाइंट से बालू, गिट्‌टी लोड करवाने निकले थे। घटनास्थल से बाइक व सैलफोन बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

पुलिस ने बताया, मनीष एक परिचित के यहां भी गया था। फिलहाल पुलिस आगे कुछ भी बताने से परहेज कर रही। मामले की जांच चल रही है।मनीष शास्त्री नगर मोहल्ला स्थित एक परिवार से बराबर मिलने जाता था। गुरुवार की सुबह भी उसके वहां जाने की सूचना है। इस स्थिति में उसकी हत्या हुई है अथवा स्वभाविक मौत इसकी जांच की जा रही है। लोग इसे हत्या की घटना से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, मनीष के शरीर पर जख्म के निशान नहीं मिलने से पुलिस परेशान है। बताया गया है कि पुलिस संबंधित परिवार से पूछताछ करने की तैयारी में है। मनीष के स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें