अप्रैल,27,2024
spot_img

दरभंगा में चुनावी रैली,अपराधी, भीड़, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगे हर थानों में SDO कोर्ट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। चुनाव तैयारी को लेकर समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबू राम की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के रैली ग्राउंड की मैपिंग अच्छी तरह से करा लेने, ग्राउंड में 6 फीट की दूरी पर मार्किंग कराते रैली ग्राउंड के लिए बनाई गई कार्य योजना 02 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा, ग्राउंड में निर्धारित क्षमता के अनुसार भीड़ एकत्रित हो, यह सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। रैली मैदानों की सूची नाम निर्देशन के दौरान प्रत्याशियों को हस्तगत कराया जाए, जिसमें अंकित रहे, क्षमता से अधिक भीड़ होने पर प्रत्याशी व रैली के आयोजक पूर्णतः जिम्मेवार होंगे।दरभंगा में चुनावी रैली,अपराधी, भीड़, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगे हर थानों में SDO कोर्ट

कोविड गाइडलाइन के आदेश के उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन के अधिनियम की धारा- 51 से 60 व भादसं की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वय्य अनुश्रवण कोषांग को कहा, वीएसटी. को इसका प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्रदान किया जाए।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को कोविड नॉर्म्स के अनुपालन के एंगल से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाने के निर्देश दिए। जहां भी इसके उल्लंघन के मामले पाए जाए वहां तुरंत प्राथमिकी दर्ज करायी जाए। विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी शराब का प्रवेश ना हो, न ही इसका सेवन हो, इसके लिए लगातार जांच होनी चाहिए, लिकर के विरूद्ध अभियान चलाया जाए। एफएसटी व एस.एस.टी. इस पर नजर रखें। संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध आदमियों की जांच प्रत्येक नाका पर लगातार की जाए।

107 व बॉन्ड डॉउन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सभी एसडीओ को थानावार कोर्ट में लगवाने का निर्देश दिया। उसकी सूची बनाकर सभी जगह सर्कुलेट करवाने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga Court News | नाबालिग से Torture में लोहा सिंह लालदेव की कटेगी 1 साल जेल में, POCSO Special Judge Protima Parihar का कड़ा फैसला

कहा, जितने भी सांप्रदायिक व जाति विद्वेष पर आधारित जितने भी मामले गत 01 साल में घटित हुए हैं, उन सबों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने मुख्य टोला व भेद्य टोला व भेद्य क्षेत्र की मैपिंग अच्छी तरह से करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा,वैसे भवन जिसमें 06 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां प्रवेश व निकास द्वार की संख्या बढ़ाई जाए। कहा,सीसीए (क्षेत्र बदर) के कई प्रस्ताव आए हैं, उनकी सुनवाई की जा रही है। उन्होंने सभी एसडीओ व डी एसपी को विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक कर लेने का निर्देश दिया।

कहा, पूर्व में कुशेश्वरस्थान के सुगरई, बहादुरपुर के कुछ स्थानों पर, केवटी, जाले, भरवाड़ा, बिरौल, घनश्यामपुर, मनीगाछी, हायाघाट के रसलपुर में जातीय व संप्रदायिक तनाव हुए हैं। उन गांवों को चिन्हित करके सीपीएफ के साथ फ्लैग मार्च करा दें।

कोविड-19 अनलॉक-05 के गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति व पंडाल का निर्माण करने पर मनाही है। अभी कोई जुलूस नहीं निकाला जाना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News | फिर पाली में आग ने खेली तबाही की पारी...तीन घर समेत आरा मशीन खाक, 4 दिनों में 100 से अधिक घर हो चुके हैं जमींदोज

जिला दंडाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को इससे अपने क्षेत्र के सभी पूजा समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को कहा, नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सख़्ती से कार्रवाई की जाए। निर्धारित व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति के आने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

जिला कृषि पदाधिकारी को सभी किसान सलाहकार को मतदान तिथि से पूर्व बूथ सैनिटाइजेशन करने के लिए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी आशा व एएनएम को भी इंफ्रारेड थर्मोमीटर का प्रशिक्षण दे देने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर तापमान वाले को कोविड संदिग्ध माना जा रहा है इसलिए 100 फॉरेनहाइट तक तापमान वाले मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे। मतदान केंद्र पर प्रयोग किए जाने वाले ग्लब्स एवं पीपीई किट्स पी एच सी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते एसएसपी बाबूराम ने कहा, निर्वाचन को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा में बार-बार लिकर( शराब) को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। सभी डीएसपी इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष को इस पर गंभीरता से कार्रवाई करनी होगी। जो बड़े शराब माफिया हैं उनकी सूची बना लें।

कितनी बार उसके विरुद्ध मुकदमा हुआ, कितनी बार शराब की बरामदगी हुई। यह भी उनके नाम के सामने अंकित करें तथा उनके यहां छापेमारी भी की जाए। शराब बनाने वाले पर कड़ी नजर रखें, चाहे चुलाई शराब हो या अन्य प्रकार की शराब हो, यह भी कहीं भी नहीं बनना चाहिए ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जाए शराब विक्रेता को या होम डिलीवरी होने वाले को उन्हें चिन्हित करते उनके यहां लगातार छापेमारी की जाए, जहां भी थाना में जप्त शराब हो उसे तुरंत नष्ट किया जाए ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | अंटोर में अग्नि के 7 फेरे....

उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में पीसीसीपी के साथ सीपीएफ की प्रतिनियुक्ति होगी उनके एक पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे। उन्होंने कहा,धारा 107 व क्षेत्र बदर की कार्रवाई गुणवत्ता पूर्ण हो, कोई असामाजिक तत्व निरोधात्मक कार्रवाई से छूटने न पाए, यह सुनिश्चित करें। एफ एस टी व एस एस टी अपने नाका पर लगातार चेकिंग करते रहें, बॉर्डर सीलिंग का मतलब है शत-प्रतिशत सीलिंग हो, दरभंगा के 30 नाका पर एस एस टी को लगाया गया है।

लेकिन अभी तक कहीं से कुछ पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है। इसी प्रकार शत-प्रतिशत शस्त्र जमा हो होनी चाहिए। अगर मतदान तिथि को कोई घटना घटित होती है, तो प्रश्न उठेगा की शस्त्र कहाँ से आया। जिनके क्षेत्र में शस्त्र का प्रयोग होगा उनके ऊपर ही जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बेनीपुर एवं बिरौल से संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे।दरभंगा में चुनावी रैली,अपराधी, भीड़, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगे हर थानों में SDO कोर्ट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें