अप्रैल,25,2024
spot_img

दरभंगा की मेयर बोलीं, सब कुछ हमें खबर है नसीहत न कीजिए…जो ठग रहा संभल जाएं, सूची बनेगी

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा की मेयर बोलीं, सब कुछ हमें खबर है नसीहत न कीजिए...जो ठग रहा संभल जाएं, सूची बनेगीदरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा की मेयर बैजंती खेड़िया ने मंगलवार को सीधा पलटवार करते हुए बाढ़ आपदा की धड़ी में राजनीति से बचने की सलाह देते यकीनन यही कहा है, सबकुछ हमें खबर है नसीहत ना दीजिए…कहा डीएम के आदेश पर सूची तैयार होने की जानकारी दी है। 

मेयर ने कहा है,  नगर निगम के अंतर्गत जो वार्ड बाढ़ प्रभावित हैं उसमें रह रहे नागरिकों को सरकारी राहत उपलब्ध कराने के लिए सूची बनायी जा रही है । सूची तैयार होते ही सभी लाभुकों के खाते में छह-छह हजार अपने आप पहुंच जाएगा।

 

मेयर बैजंती खेड़िया ने कहा, सोमवार को जिलाधिकारी की ओर से नगर आयुक्त को पत्र प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार की जा रही है। इस विपदा की घड़ी में नगर निगम दायित्यों का निर्वहन करते हुए नागरिकों के सेवा में तत्पर है।darbhanga ki meyar boli

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

मेयर ने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि इस विपदा की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नही आ रहे हैं। भ्रामक बयान जारी कर लोगों को भड़काने मे लगे हुए हैं, जबकि अभी राजनीति से उपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए। अभी के समय गलत बयानी कर लोगों को उसकाने के बदले मिल-जुलकर राहत कार्य में लगना चाहिए । अगर नही कुछ करना चाहते तो कम से कम लोगों के भावना पर ठेस ना पहुंचाएं।दरभंगा की मेयर बोलीं, सब कुछ हमें खबर है नसीहत न कीजिए...जो ठग रहा संभल जाएं, सूची बनेगीमेयर ने कहा, उलट बयानी के कारण इस कोरोना के गंभीर संकट के समय जो निगम कर्मी पिछले छह महीनों से कठिन परिश्रम के साथ लोगों की सेवा मे जुटे हुए हैं उनका भी मनोबल टूट रहा है। मेयर ने बिना किसी जनप्रतिनिधि का नाम लिए कहा, नगर निगम अपने दायित्वों को  समझता है, इसलिए वे व्यर्थ खुद तो परेशान ना ही हों साथ ही जनता को भी दिग्भ्रमित ना करें।darbhanga ki meyar boli

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Chhapra News | आर्केस्ट्रा की आड़ में युवक का मर्डर...दोस्त के साथ गया नाच देखने, मिली गाछी टोला से लाश

अभी राजनीति करने का समय नही है। अभी या तो पीड़ित मानवता की सेवा करें या चुप होकर घर बैठें। मेयर ने कहा, मै स्वयं सभी वार्डों में घूम कर लोगों से मिल रही हूं। उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हूं। उन्होंने कहा, यह प्राकृतिक प्रकोप है। इससे धैर्य पूर्वक लड़ने की आवश्यकता है।

मेयर ने कहा, इस वर्ष अधिक वर्षा होने तथा स्लूइस गेट बंद रहने के कारण कुछ मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति हो गयी है। पिछले कई दिनों से वहां से पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें....Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार, Summer Special Trains की बहार

कहा, आवश्यकता अनुरुप दरभंगा नगर निगम ने 25 एच पी के 4, 10 एच पी के 6 तथा 5 एच पी के 6 नई मशीनों की खरीददारी भी की है जिसे विभिन्न जलजमाव वाले मुहल्लों मे लगाया जा रहा है।darbhanga ki meyar boli

मेयर ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है, विपदा की इस घड़ी मे आप अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। दरभंगा नगर निगम आपके हितों के लिए सदैव तत्पर है। उन्होने कहा, मैं लगातार जिलाधिकारी सहित राज्य के उच्चाधिकारियों से संपर्क बनायी हुई हूँ । राहत का एक एक पैसा आपके एकांउट मे आ जाएगा।दरभंगा की मेयर बोलीं, सब कुछ हमें खबर है नसीहत न कीजिए...जो ठग रहा संभल जाएं, सूची बनेगीइसके लिए आपसे यदि कोई कहता है मै दिलवा रहा हूं तो आपको ठग रहा है। ऐसे लोगों से आप सावधान रहें। कोरोना वबाढ़ का धैर्य पूर्वक मुकाबला करें।darbhanga ki meyar boli

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें