अप्रैल,27,2024
spot_img

दरभंगा के कंटेनमेंट जोन में घर-घर होगा कोरोना सर्वेक्षण,प्रखंडों में लिए जाएंगें रेंडम सैंपल

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है, लॉकडाउन अवधि में देश के विभिन्न हिस्सों से दरभंगा लौटे सभी व्यक्तियों की पुनः गहन स्क्रीनिंग की जाए। कहा, प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र में लगभग 200 व्यक्तियों की रेंडम सैंपल लेकर डीएमसीएच लैब में टेस्टिंग के लिए भेजी जाए।

डीएम डॉ. एसएम ने कहा,  डीएमसीएच लैब में प्रतिदिन 350 से अधिक सैंपल की टेस्टिंग कराई जाएगी। कहा, गत दिनों में जहां-जहां से सैंपल लिए गए हैं उनमें से कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, इसलिए अभी विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उन्होंने  कहा, जिस भी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं, उन स्थलों को तुरंत सील कर दिया जाए। कहा, कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम की ओर से डोर टू डोर सर्विलेंस कराई जाए व रेंडम सैंपल निकाली जाए।दरभंगा के कंटेनमेंट जोन में घर-घर होगा कोरोना सर्वेक्षण,प्रखंडों में लिए जाएंगें रेंडम सैंपल
डीएम ने कहा, जिले के बाहर से आए सभी प्रवासी लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। यद्यपि 80 हजार से अधिक प्रवासी कामगारों का कोविड पोर्टल पर निबंधन हुआ है, लेकिन इनकी वास्तविक संख्या 1.5 लाख हो सकती है। उन्होंने यह बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कही।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | चुनावी मौसम में Madhubani की गाड़ी से मिले 1 लाख कैश...बड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा,

कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। लॉक डाउन के खुलने से काफी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं। इसलिए कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड / फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना व एक-दूसरे के बीच कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है।

कहा कि सरकार के इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित की जाए। आम लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों, निजी व सरकारी कार्यालयों में कोई भी व्यक्ति अथवा कर्मी बिना मास्क के पाएं जाएं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कहा, यह सुनिश्चित करने की संयुक्त जवाबदेही बीडीओ व थाना प्रभारी की होगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बेटी की शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत

कहा, कोरोना वायरस से आसानी से संक्रमित होने वाले भेद्य ग्रुप को चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखी जाये। इसमें बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं एवं छोटे बच्चे- बच्चियां शामिल हैं। कहा, भेद्य समूह के लोगों की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए।

इस कार्य को अगले 4 दिनों में पूरा कराने को कहा गया हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी डोर टू डोर सर्वेक्षण कराने की बातें कही गई।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कॉल सेंटर स्थापित कर उसका नंबर सार्वजनिक करने को कहा गया।
निर्देश दिया गया, कॉल सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga Court News | दुष्कर्मी जीजा...नाबालिग को जीभर रौंदा, बनाया गर्भवती... शादी का झांसा, लुटती अस्मत को मिला... DNA से इंसाफ... POCSO Special Judge Protima Parihar का कड़ा फैसला

यहां से प्रतिदिन कम से कम 25 लोगों को कॉल करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी । सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों में 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था रखने का सख्त निर्देश दिया गया।

डीएम ने सिविल सर्जन, दरभंगा को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सतत् अनुश्रवण करने एवं अधिक से अधिक लोगों का सैंपल निकलवाकर डीएमसीएच लैब में टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया हैं।

स्वास्थ्य कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन, दरभंगा के कार्यप्रणाली पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया है और इसमें तुरंत सुधार लाने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी  उपस्थित थे।दरभंगा के कंटेनमेंट जोन में घर-घर होगा कोरोना सर्वेक्षण,प्रखंडों में लिए जाएंगें रेंडम सैंपल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें