मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा के 3 नव उद्यमियों में राजेश चौधरी, आतिश झा, विंदेश्वर राम का चयन, प्रोत्साहन में 10 लाख

spot_img
spot_img
  • खास बातें
  • औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत तीन उद्यमी शोर्टलिस्ट किए गए
  • लघु उद्योग स्थापित करने के लिए इन्हें 10 लाख प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा
  • सभी उद्यमी को डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने का डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने दिए निर्देश

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला औद्योगिक प्रवर्तन योजना के तहत अप्रवासी कामगारों के पार्टनशिप में लघु उद्योग खड़ा करने के लिए आज जिला के तीन नव उद्यमियों को शोर्टलिस्ट किया गया है। इसमें मिथिला पेंटिग आर्ट के क्षेत्र में कार्य कर रहे सृजन मिथिला, दरभंगा के राजेश चौधरी, दरभंगा के प्रसिद्ध उत्पाद मखाना की पैकेजिंग व मार्केटिंग व्यवसाय से जुड़े जयंतीपुर,अलीनगर के आतिश झा व पेवर ब्लाॅक निर्माण का कार्य करने वाले मनीगाछी के विंदेश्वर राम के नाम शामिल हैं।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आज जिले में लघु उद्योग खड़ा करने के इच्छुक उद्यमियों के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक कर उन लोगों के कार्य अनुभव , कार्य के लिए आधारभूत संरचना की उपलब्धता आदि की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए। डीएम डॉ.एसएम ने बताया, दरभंगा के 3 नव उद्यमियों में राजेश चौधरी, आतिश झा, विंदेश्वर राम का चयन, प्रोत्साहन में 10 लाख
कोरोना महामारी के चलते काम धंधे बंद हो जाने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से जो कामगार अपने-अपने घर लौटे हैं, उसमें से कुछ बड़े-बड़े कल कारखानों मे काम करते थे। इसमे कई कामगार विभिन्न ट्रेडों के अनुभवी व जानकार हैं। राज्य सरकार की ओर से उन सभी प्रवासी कामगारों को स्थानीय स्तर पर ही उनके स्किल के अनुरूप रोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना लायी गयी है।

उन्होंने कहा, दरभंगा का मिथिला पेंटिंग आर्ट बहुत प्रसिद्ध है। वहीं, यहां उच्च गूणवत्ता की बड़े पैमाने पर मखाना की खेती होती है। इन दोनों क्षेत्रो में यहां रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। कहा, कोरोना महामारी को देखते हुए अभी पूरे देश में मास्क की ज्यादा मांग है। डिजाइनर मास्क की मांग भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Education Department News | Bihar के Government स्कूलों में होगा 100% Admission, हो जाइए तैयार, कोई भी बच्चा छूटेना...Entrance Festival होगा 1 April से,

डीएम डॉ.एसएम ने कहा, मिथिला पेंटिंग वाला मास्क का निर्माण कर पूरे देश में इसकी मार्कटिंग की जाएगी। इस क्षेत्र में काम कर रहे सृजन मिथिला का चयन किया गया है। जिला प्रशासन के प्रयास से सृजन मिथिला के प्रोडक्ट की बिक्री अमेजन ई मार्केटिंग पोर्टल पर भी शुरू हो गई है।

वहीं जयंतीपुर, अलीनगर के आतिश झा ने मखाना की पैकेजिंग व मार्केटिंग क्षेत्र में उद्योग लगाने की जिज्ञासा है। इसके साथ ही जल-जीवन-हरियाली योजना, मनरेगा योजना आदि में पेवर ब्लॉक की ज्यादा मांग को देखते हुए मनीगाछी के विन्देश्वर राम इस उद्योग में दिलचस्पी दिखाया है। इन लोगो ने अप्रवासी कामगारो के पार्टनशिप में लघु उद्योग खड़ाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की इच्छा व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें:  kk Pathak News | Bihar Teacher News | केके का शिक्षकों को एक और बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब आर्थिक लाभ

बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो ने  बताया, जिला औद्योगिक़ नव प्रर्वतन योजना के तहत इच्छुक उद्यमियों को पहले कम से कम दस अप्रवासी कामगारो के साथ सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधन कराना होगा. इसके बाद उनकी आरे से  डीपीआर. तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा।

कहा, इस योजना का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं समीक्षा करने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिला औद्योगिक नव प्रवर्त्तन समिति गठित की गई है। इस समिति के सदस्यों में डीडीसी व सदस्य सचिव के तौर पर महा प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र दरभंगा के नाम शामिल है।

डीएम डॉ.एसएम ने बताया, शोर्टलिस्टेड उद्यमियों के डीपीआर का अध्यन करने के उपरांत चयनित उद्यमियों को दस लाख रूपया प्रोत्साहन राशि रिलीज किया जाएगा। बैठक में  सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, पीडी आत्मा, बैंकिंग प्रभारी, सभी प्रभारी वरीय उप समाहर्ता व बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।दरभंगा के 3 नव उद्यमियों में राजेश चौधरी, आतिश झा, विंदेश्वर राम का चयन, प्रोत्साहन में 10 लाख

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें