अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगें वोट

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स न्यूज।  बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए तृतीय चरण में होने वाले मतदान हेतु समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया।

उन्होंने नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मियों को ब्रीफिंग करते कहा,आज 6 नवंबर की रात्रि 7:00 बजे तक पीसीसीपी को मतदान केंद्र पर पहुंचने से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया जाए। सभी पीठासीन पदाधिकारी (पोलिंग पार्टी) से संपर्क कर उनके मतदान केंद्र पर पहुंचने से संबंधित फीडबैक ले लिया जाए।दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगें वोट

उन्होंने कहा के इस बार 83-दरभंगा, 84- हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी और 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 नवंबर 2020 को मतदान 7:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराह्न तक कराया जाएगा।

इनमें कई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्र काफी संवेदनशील हैं एवं उनका पूर्व का इतिहास भी अच्छा नहीं है। इसलिए जितने भी जोनल दंडाधिकारी हैं वे सभी 7 नवंबर 2020 को अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने नियंत्रण कक्ष के कर्मियों से जोनल दंडाधिकारियों का लोकेशन लेते रहने के निर्देश दिए और कहा कि यदि कोई जोनल दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो प्रतिवेदित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों को भी 6 नवंबर 2020 से ही सक्रिय रहना है। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कर्मी अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों से संपर्क कर उनसे फीडबैक ले लेंगे कि उनके सभी मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी पहुंच गए हैं या नहीं?

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दियारा को लेंगे चंद कदमों में नाप....पहली बार उजुआ घाट पुल से गुजरा पुलिस-प्रशासन का काफिला...

इसके अलावे पीसीसीपी से संपर्क कर यह जानकारी ले ली जाए कि उन्होंने 6 नवंबर 2020 के रात्रि तक अपने मतदान केंद्रों को ईवीएम उपलब्ध करा दिया है या नहीं? जोनल, एफएसटी,एसएसटी को आज शाम में फोन कर दें, 6 और 7 नवंबर 2020 को वे सचेत रहें।

नियंत्रण कक्ष के कर्मियों को 7 नवंबर 2020 के 4:00 बजे भोर से सेक्टर पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अपने-अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण करने तथा पीठासीन पदाधिकारियों से फीडबैक लेने को कहा गया। पीठासीन पदाधिकारी भोर में ही अपने ईवीएम का कनेक्शन करके देख लेंगे कि ईवीएम सही ढंग से कार्य कर रहा है या नहीं।दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगें वोट

यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो उसका निराकरण ससमय कर लेंगे। उन्होंने बी.यू., सी.यू. एवं वीवीपैट के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी तथा बताया कि यदि मॉक पॉल के दौरान इनमें से कोई एक खराब होता है तो वही पार्ट बदला जाएगा ना कि सभी पार्ट बदला जाएगा, यानी बी.यू. खराब होगा तो सिर्फ बी यू(बैलेट यूनिट) बदला जाएगा सीयू(कंट्रोल यूनिट) खराब होगा तो सिर्फ सी.यू. बदला जाएगा और भीभीपैट खराब होगा तो सिर्फ भीभीपैट बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur News | Kusheshwarsthan जुरौना चैती दुर्गापूजा में शराब परोसने आया था Samastipur RJD अध्यक्ष का बेटा, ठूंसकर लाया था दारू, शार्गिंद के साथ धराया

लेकिन वास्तविक पोलिंग के दौरान यदि बी.यू. या सी.यू. में से कोई एक खराब होगा तो पूरा सेट बदला जाएगा और एक एक मॉक पॉल सभी अभ्यर्थी (नोटा सहित) में किया जाएगा। वास्तविक पोलिंग के दौरान यदि भीभीपैट खराब होता है तो सिर्फ भीभीपैट बदला जाएगा।
यदि बैटरी लॉ होता है तो केवल बैटरी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लिंक एरर दिखा रहा है, तो इसका तात्पर्य है कि तीनों मशीन में कनेक्शन ठीक से नहीं किया गया है। कनेक्शन को निकालकर फिर से कनेक्शन किया जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

मॉक पोल के पश्चात सीआरसी बटन नहीं दबाने पर एरर बताएगा, मॉक पोल के उपरांत सीआरसी बटन दबाना है तथा मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन निश्चित रूप से दबाना है, सभी पीठासीन पदाधिकारियों को यह स्मरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित नंबर की सूची संकलित कर लेने के निर्देश दिए,ताकि मतदान तिथि को सहूलियत रह सके।

इस अवसर पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अलका आम्रपाली, वरीय उप समाहर्ता सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्त्ता पुष्पिता झा, श्रीमती कंचन कुमारी, सुश्री टोनी कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु प्रसाद यादव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा नूपुर सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगें वोट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें