अप्रैल,27,2024
spot_img

दरभंगा-हनुमाननगर के गांवों में फैला बाढ़,सड़क किनारे लगा तंबू, 23 करोड़ का पुल बना बेकाम

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। लगातार हो रही बारिश से कई नदियों में उफान है। इससे बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बेतहाशा वृद्धि से हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तकरीबन आधे दर्जन गांव बाढ़ के  पानी से घिर गए हैं।

 

उधर तीन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली नैयाम-छतौना पंचायत के भजनी, सरायहमीद व पंचफुटिया घाट पर 23 करोड़ की लागत से बना पुल भी पहुंच पथ नहीं बन पाने के कारण बेकार बना हुआ है। आसपास के (darbhanga -hanumaannagar ke gaoo me fela badh) रहने वाले लोगों की आवाजाही के लिए यही एकमात्र सहारा है।

जानकारी के अनुसार, काली, रामपुर डीह, नैयाम, छतौना, डिहलाही, नरहरिया, वहपती समेत कई इलाकों में बाढ का पानी फैल गया है। निचले स्थान में बसे हुए लोगों ने सड़क  किनारे तंबू बनाकर रहने की व्यवस्था तो कर ली है लेकिन कहते हैं, बाढ की पानी का रफ्तार इसी तरह रहा, तो आनेवाले कुछ दिनों में कई गांवों का संपर्क मुख्य (darbhanga -hanumaannagar ke gaoo me fela badh) सड़क से भंग हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga Court News | नाबालिग से Torture में लोहा सिंह लालदेव की कटेगी 1 साल जेल में, POCSO Special Judge Protima Parihar का कड़ा फैसला

इसको लेकर बीडीओ सुधीर कुमार बताते हैं, अभी 30-35 नावों का परवाना बनाया गया है। (darbhanga -hanumaannagar ke gaoo me fela badh) परिस्थिति के मुताबिक और व्यवस्था की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें