मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा गांधीनगर में 30 लाख का नाला असामाजिक तत्वों के हवाले, खूनी संघर्ष की आशंका, धरना

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गांधीनगर कटरहिया मोहल्ले में जलजमाव से लोग उबल  रहे हैं। जलजमाव की समस्या के खिलाफ आक्रोशित लोग सांकेतिक धरना पर रविवार को  उतरे। वार्ड 17 दिलावरपुर गांधीनगर के मुख्य द्वार पर बने शिव हनुमान मंदिर पर धरना देते आक्रोशित लोगों ने सभा में स्थानीय प्रतिनिधि, जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में धरने में शामिल वक्ताओं ने कहा, नगर निगम प्रशासन असामाजिक तत्वों से डरा हुआ है। पिछले सप्ताह भर से नाले के रास्ते को कुछ लोगों ने बंद कर दिया मगर प्रशासन की चुप्पी यथावत है। जब इस बाबत नगर निगम को सूचना भेजी गई तो कहा गया, आपलोग खुद जाकर समस्या का समाधान ढूंढे।

आज गांधीनगर पिछले कई दिनों से जल-जमाव की इस गंभीर समस्या से लड़ रहा है। लोगों के घरों में पानी लगा हुआ है। सड़क पर घुटना भर पानी लगा हुआ है। व्यापार ठप हैं। वाहनों का आना जाना  ठप है। लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, आखिर तीस लाख की लागत से बना नाला का निर्माण इसी दिन के लिए किया गया था, कुछ लोग इसे मिट्टी से भर दें दो कदम दूर सीओ बैठते हैं दो कदम की दूरी पर सदर थाना बना हुआ हैं बाबजूद सप्ताह भर से ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई ना कर हमें डूबा हुआ छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

दरभंगा गांधीनगर में 30 लाख का नाला असामाजिक तत्वों के हवाले, खूनी संघर्ष की आशंका, धरनाकहा, मजबूरन हमें कदम उठाना होगा। यह मामला सांप्रदायिक रंग ले सकता है। दो पक्षो को आपस में लड़ाया जाने वाला है कुछ राजनीतिक पालित पोषित लोगों की ओर से धोबईया पोखर को अवैध रूप से भरा जा रहा है, जिससे नाला के रास्ता को बंद कर सरकारी संपत्ति को कब्ज़ा करने की तैयारी चल रही हैं जिसे नगर निगम प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की ओर से अमलीजामा पहनाया जा रहा हैं।

आज दोनार गुमती से पूर्व में बसें इलाका दिलावरपुर, गांधीनगर कटरहिया,अंबेडकर नगर, भेलूचौक, गंज, कबीरचौक, छिपलिया जैसी जगहों पर जाना मुश्किल हो गया हैं जो गत कई दशकों से यहां की समस्या बन कर रह गई है।

गांधीनगरवासियों को 30 लाख रुपया का नाला बना कर उसे असामाजिक तत्व के लिए बंद करने के लिए छोड़ दिया गया हैं जिस कारण आज एक सांकेतिक धरना देकर प्रशासन को सचेत किया जा रहा हैं।

हमारी तीन प्रमुख मांग हैं जो इस प्रकार हैं जल्द से जल्द नाले में भरे गए मिट्टी को हटाया जाए,दोषी लोगों पर कारवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए तथा दोनार से टीनहीं पुल तक नाला निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव से पहले किया जाए । इन्ही सब मांगो को लेकर एमएसयू व स्थानीय लोगों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना कर प्रशासन को सचेत करने का काम कर रहा हैं अगर 24 घंटो में हमारी मांग पूरी नहीं की जाती हैं तो मजबूरन हमलोगो को नाला खुलवाने खुद जाना होगा। इस बीच कोई भी घटना घटित होती हैं तो इसकी पूरा जिम्मेदार जिला प्रशासन निगम प्रशासन व यहां के जन प्रतिनिधि होंगे।

सभा को संबोधित करते पूर्व वार्ड 17 पार्षद प्रदीप गुप्ता ने भूमाफिया पर हल्ला बोलते कहा, जो भी लोग धोबईया पोखर को भर रहे वैसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई करें अन्यथा ये भूमाफिया पूरे जमीन को कब्ज़ा कर पानी के रास्ते को बंद कर देगा। साथ ही साथ कुछ असामाजिक तत्व भी इन्ही लोगों के इशारों पर कार्य कर रहे हैं। उनको स्थानीय पुलिस समर्थन कर रही हैं, जिससे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। पूर्व पार्षद श्री गुप्ता ने कहा, ऐसे लोगो को पकड़ कर जेल भेजा जाए जो बार-बार नाले को मुंह को मिट्टी से भरने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

मौके पर मौजूद एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा, क्या प्रशासन चाहता है, हम आपस में भिड़े आपस में खून खराबा हो क्या हमने इसी दिन के लिए अपने प्रतिनिधि को वोट दिया था। वो हमें खुद में लड़ने के लिए छोड़ दे। प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई ना कर आम जनता पर कार्रवाई करेगा जो इस समस्या के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News| नीलम देवी बनी RJD की प्रधान महासचिव

कहा, हम मांग करते हैं जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या को देखते हुए स्थाई निदान के लिए दोनार से टीनहीं पुल तक नाला निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए और तय समय सीमा के अंदर इसे पूरा किया जाए दोषियों पर कारवाई हो तथा बंद नाले को खोला जाए स्थानीय निवासी मनोज मण्डल ने कहा दो बार शिलान्यास हो जाने के बाबजूद पिछले 5-6 सालो से यह नाला निर्माण नहीं हो सका हैं अब जनता जागरूक हैं ऐसे प्रतिनिधि को चुनाव में सबक सिखाया जाएगा।

एमएसयू के दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा, नंदन किशोर चौधरी, विकास चौधरी, अनीश चौधरी,सोनू कुमार, बीके मिश्रा, वेदांत वत्स,बाबुल राज,संत कुमार,मुकेश राय ने सभा में  समस्या के खिलाफ लड़ने की बात कही।  मौके पर नटवर शर्मा, मनोज ठाकुर,नरेश साह, दिनेश मंडल, रामप्रसाद राय, रॉकी कुमार, गोलू शर्मा, प्रियांशु, सुमन शर्मा, संजय शर्मा, अमर दास,कुंदन मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे।
दरभंगा गांधीनगर में 30 लाख का नाला असामाजिक तत्वों के हवाले, खूनी संघर्ष की आशंका, धरना

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें