अप्रैल,27,2024
spot_img

दरभंगा में प्रखंड स्तर पर फिर बनेंगे क्वरंटाइन सेंटर, महाराष्ट्र से लौटने वाले यात्रियों को होना होगा क्वरंटाइन, कई प्रखंडों के बीडीओ से डीएम डॉ.एसएम ने किया शो कॉज

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा।  जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ ऑनलाईन बैठक की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आज कोरोना को लेकर आयोजित ऑनलाईन बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखण्ड स्तर पर पुनः क्वांरटाइन सेन्टर बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को समूचित भवन चिन्ह्ति कर लेने के निर्देश दिये। साथ ही अपने अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर सारी तैयारी कर लेने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 तक महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन आ रही है, लौटने वालों को क्वांरटाइन करना होगा। टीकाकरण की समीक्षा में जाले एवं सदर प्रखण्ड की प्रगति प्रशंसनीय पायी गयी।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने दोनों प्रखण्डों को बधाई भी दी। इसके साथ ही बहादुरपुर, बहेड़ी, मनीगाछी एवं सिंहवाड़ा की प्रगति की भी प्रशंसा की गयी, लेकिन असंतोषजनक प्रदर्शन वाले शेष प्रखण्डों को टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। इसके लिए टीकाकरण केन्द्र की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बेटी की शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत

हायाघाट के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से जबाव-तलब करने पर उन्होंने बताया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कंवलजीत चौधरी अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। खोजे जाने पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बैठक से भी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को हायाघाट के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की माँग करने के निर्देश दिये।

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हनुमाननगर, सतीघाट, घनश्यामपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से भी जबाब-तलब किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने पणन पदाधिकारी के माध्यम से पी.डी.एस. डीलर को टीकाकरण हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने एवं टीकाकरण कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga Court News | नाबालिग से Torture में लोहा सिंह लालदेव की कटेगी 1 साल जेल में, POCSO Special Judge Protima Parihar का कड़ा फैसला

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को भी अपने शिक्षकों और जीविका दीदी को सक्रिय करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सभी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को पुनः तैयार कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर, एम्बुलेंस तैयार स्थिति में रहनी चाहिए। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने कोविड हॉस्पिटल का रिसोर्स मेपिंग कर लेने तथा कोई कमी पायी जाने पर उसकी आपूर्ति जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कर लेने के निर्देश दिये।
बैठक में कंटेनमेंट जोन, कोरोना की जाँच की भी समीक्षा की गयी। कोविड 19 पॉजिटिव के पाये गये सभी नये मामलों में कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | हे ईश्वर !! रामचंद्र के उपकार का ऐसा सिला....शादी में काल को न्यौता...

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डी.पी.एम. विशाल कुमार, यूनिसेफ के शशिकान्त सिंह, केयर इण्डिया श्रीमति श्रद्धा झा व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें