मार्च,28,2024
spot_img

दरभंगा DM का बड़ा फैसला: 40 अनुपस्थित दंडाधिकारियों पर FIR

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के द्वितीय चरण के मतदान के लिए 78-कुशेश्वरस्थान(अजा), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81- अलीनगर व 82-दरभंगा ग्रामीण के लिए सभी पीसीसीपी को आज डिस्पैच किया गया। इनमें 40 दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, अनुपस्थित दंडाधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही उनके विरुद्ध उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने एवं निर्वाचन जैसे अति-महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के लिए विभागीय कार्यवाही भी चलाई जाएगी।

पीसीसीपी, जिसमें एक दंडाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी एवं सीएपीएफ के जवान शामिल रहते हैं, अपने साथ ईभीएम लेकर अपने मतदान केंद्रों के लिए जाती है तथा वहां पर पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम हस्तगत कराती है। दिन भर उस मतदान केंद्र पर स्टैटिक रहकर ड्यूटी करती है और मतदान हो जाने के उपरांत पुनः पोल्ड ईभीएम को संबंधित वज्रगृह में ला कर जमा कराती है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | होली में हुड़दंग, घातक हथियार दिखाकर मांगी रंगदारी, तो पुलिस ने ये किया@8 लोगों के साथ?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें