मार्च,28,2024
spot_img

दरभंगा डीएम का कोरोना संक्रमितों को लेकर बड़ा एक्शन, अब निजी अस्पतालों को बिना ना-नुकूर करना होगा मरीजों का इलाज, 50% बेड सुरक्षित रखने का आदेश

spot_img
spot_img

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दरभंगा में  निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ हुई बैठक

 

 

 

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस .एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा के प्रमुख निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु उनके प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने दरभंगा के प्रमुख निजी अस्पतालों में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सामान्य, आईसीयू एवं भेंटीलेटर वार्ड में उपलब्ध बेड का 50 प्रतिशत स्थान सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज कराने किसी निजी अस्पताल में आता है, आपको उन्हें एडमिट कर उनका इलाज करना होगा। अगर किसी के इनकार करने की जानकारी मिलेगी तो संबंधित अस्पताल के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निजी अस्पताल के प्रबंधकों को अपने अस्पताल में उपलब्ध कुल बेड में से 50 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षित कर लेने तथा वहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | युवक की मौत पर उबल पड़ा पूरा बिरौल...घेराव, पथराव के बीच पुलिस कैंप...

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पताल की दर के संबंध में दरभंगा के सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा निजी चिकित्सा संस्थानों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु प्रतिदिन का दर निर्धारित किया गया है।
बिहार के सभी शहरों/ जिलों को 3 श्रेणी में बांटा गया है। पटना को (ए) श्रेणी में, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गाया एवं पूर्णिया को (बी) श्रेणी में तथा शेष अन्य जिले को (सी) श्रेणी में रखा गया है।

दरभंगा डीएम का कोरोना संक्रमितों को लेकर बड़ा एक्शन, अब निजी अस्पतालों को बिना ना-नुकूर करना होगा मरीजों का इलाज, 50% बेड सुरक्षित रखने का आदेश
दरभंगा को बी श्रेणी में रखा गया है और बी श्रेणी के लिए एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल के लिए सामान्य रूप से कोरोना संक्रमित बीमार के लिए आइसोलेशन बेड, (ऑक्सीजन के साथ, सपोर्टिव केयर के साथ) 8000 रुपये, गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित बीमार के लिए आईसीयू में (बिना भेंडीलेटर के देखभाल के लिए) 12000 रुपये तथा अति गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित बीमार के लिए (भेंटीलेटर के साथ आईसीयू में देखभाल के लिए) 14400 रुपये प्रतिदिन का दर निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | होली में हुड़दंग, घातक हथियार दिखाकर मांगी रंगदारी, तो पुलिस ने ये किया@8 लोगों के साथ?

वैसे अस्पताल, जो एनएबीएच से मान्यता प्राप्त नहीं है, में सामान्य रूप से बिमार को आइसोलेशन बेड, (ऑक्सीजन के साथ, सपोर्टिव केयर के साथ) के लिए 6 हजार 400 रुपये, गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित बीमार के, आईसीयू में बिना भेंडीलेटर के देखभाल के लिए 10 हजार 400रुपये तथा अति गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित बीमार के लिए (भेंटीलेटर के साथ आईसीयू में देखभाल के लिए) 12000 रुपये प्रतिदिन का निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में प्रेमी-प्रेमिका की शादी पर परिजनों में High Profile फसाद, प्रेमिका के घर वालों ने की प्रेमी के घर तोड़फोड़, Rajya Sabha MP के पति पर भी FIR

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान यदि किसी निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की मृत्यु हो जाती है तो उसे 50 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के मिलेंगे। सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है। यदि किसी की मृत्यु कोरोना से होती है तो उसे 4 लाख रुपये मुहैया कराई जाती है।

बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डीपीएम विशाल कुमार, यूनिसेफ के डॉ0 ओमकार चंद्र, डॉ0 शशिकांत सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ0 वासव राज, यूएनडीपी के डॉ0 पंकज कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।दरभंगा डीएम का कोरोना संक्रमितों को लेकर बड़ा एक्शन, अब निजी अस्पतालों को बिना ना-नुकूर करना होगा मरीजों का इलाज, 50% बेड सुरक्षित रखने का आदेश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें