अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल व्यवहार न्यायालयों में सोमवार से फिजिकल कोर्ट हो जाएगा शुरू

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा समेत जिले के अन्य न्यायालयों में सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू हो रहा है। कोरोना संकट के बीच  सोमवार से कोर्ट कार्य  शुरू होने से लंबे अंतराल तक कोर्ट कार्य बाधित रहने व लंबित न्याय प्रणाली को विस्तार मिलने की उम्मीद जग गई है। इसके तहत दरभंगा व्यवहार न्यायालय में सुबह दस बजकर तीस मिनट से एक बजे तक फिजिकल कोर्ट उसके बाद दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक वर्चुअल कोर्ट चलेगा। इसके लिए कोर्ट परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| उदास पड़ा Gaighat | ये Beniabad में कैसा हादसा...चौकीदार Rajeshwar Sahni की करंट से मौत

 

जानकारी के अनुसार, कोर्ट कार्य शुरू करने का आदेश जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है, सिविल कोर्ट दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल अनुमंडल (darbhanga, benipur, biraul) न्यायालयों में 17 अगस्त से 31अगस्त तक न्यायिक कार्य होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार से नई व्यवस्था के तहत न्यायिक कार्य में वकील भाग लेंगे और सुबह साढ़े दस बजे से विधिवत कार्य संपादित होगा।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur News | Kusheshwarsthan जुरौना चैती दुर्गापूजा में शराब परोसने आया था Samastipur RJD अध्यक्ष का बेटा, ठूंसकर लाया था दारू, शार्गिंद के साथ धराया

देशज टाइम्स के अनुसार, कोर्ट कार्य लंबे अर्से से बाधित था। कोरोना को लेकर पहले लंबी अवधि तक लॉकडाउन में फिजिकल कोर्ट (darbhanga, benipur, biraul) की कार्यवाही कुछ दिनों चली थी, मगर बढ़ते संकट व बार-बार लॉकडाउन लगने के कारण फिर से इसे बंद करते स्थगित रखा गया था।  सिर्फ अति आवश्यक कार्य वीडियो कांफ्रेसिंग से ही हो रहे थे।

 

मगर अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह के नए आदेश के बाद सोमवार से अधिवक्ता न्यायालय में सदेह उपस्थित होंगे। वहीं, अपने-अपने न्यायिक कार्यों में भाग लेंगे।(darbhanga, benipur, biraul)

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद व महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने देशज टाइम्स को बताया, कोरोना संकट को देखते हुए जिला जज श्री सिंह की ओर से  दरभंगा वकालत खाना को पूर्ण तरीके से सेनेटाइज करवाया गया है। दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं श्री प्रसाद व श्री मिश्र ने बताया, दरभंगा में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसको लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। (darbhanga, benipur, biraul)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें