अप्रैल,25,2024
spot_img

लॉकडाउन में बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए दरभंगा प्रशासन की बिहार भर में हुई तारीफ़

spot_img
spot_img
spot_img

डीएम डॉ. त्यागराजनएसएम व डीटीओ को परिवहन विभाग से मिली प्रशिस्त पत्र

दरभंगा, देशज टाइम्स् ब्यूरो। कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के लिए किये गए लॉक डाउन के दौरान रेल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाने के (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) लिए दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी।

परिवहन विभाग, बिहार सरकार के राज्य स्तरीय समीक्षा में दरभंगा जिला की ओर से की गयी परिवहन व्यवस्था प्रशंसनीय रहा। परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा इसके लिए दरभंगा के (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown)  जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार को प्रशिस्त पत्र प्रदान किया है।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में दरभंगा के लगभग 60 हजार लोगों को रेल गाड़ी से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लाया गया तथा दरभंगा रेलवे जंक्शन पर अन्य (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown)  जिलों के लोगों को लाया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से अपनी परिवहन व्यवस्था से अन्य जिले से दरभंगा के लोगों को दरभंगा लाया गया तथा दरभंगा में पहुंचे विभिन्न जिलों के लोगों को अपनी परिवहन व्यवस्था से सकुशल, सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि कोरोना काल में आगंतुक लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करके उन्हें ट्रांजिट सेन्टर पर लाना और वहाँ से विभिन्न जिलो के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड वाहनों से सोशल डिस्टेसिंग का (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown)  अनुपालन करते हुए भेजना, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके बहुत बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बड़ी ही सहजता से बिना किसी कठिनाई के कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

इस कार्य में जिलाधिकारी डॉ. एसएम की ओर से दरभंगा की प्रबंधन व्यवस्था एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा की गयी वाहन व्यवस्था सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।सरकार की ओर से मिले प्रशस्ति पत्र को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से जिला परिवहन पदाधिकारी, दरभंगा को तथा परिवहन विभाग, बिहार सरकार (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) लॉकडाउन में बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए दरभंगा प्रशासन की बिहार भर में हुई तारीफ़की ओर से जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से जिला पदाधिकारी डॉ.एसएम को प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें