मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा में महिला, प्रवासी मजदूरों, युवा मतदाताओं के लिए 13-20 को चलेगा पंजीकरण अभियान

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महिला मतदाताओं के लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए निर्वाचक सूची में छूटे हुए महिला मतदाताओं, प्रवासी मजदूरों व युवा मतदाताओं (18 से 19 वर्ष) के पंजीकरण को बढ़ावा देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जिला प्रशासन 13 व 20 सितंबर रविवार को विशेष कैंप आयोजित करने व सोमवार से शनिवार तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

जानकारी के अनुसार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने पत्र जारी कर सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को आदेश दिया है, तेरह से बीस सितंबर तक दरभंगा के सभी बूथ (मतदान केंद्र) पर विशेष अभियान चलाकर महिला मतदाताओं, प्रवासी मजदूरों एवं युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए सभी बीएलओ द्वारा विशेष कैंप लगाया जाए।(darabhanga me mahila)

उन्होंने कहा, तेरह सितंबर रविवार व बीस सितंबर को सभी बीएलओ अपने बूथ पर सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक विशेष कैंप लगाकर नए मतदाताओं, विशेषकर महिला मतदाताओं का फॉर्म -06 से पंजीकरण करेंगे। 14 सितंबर सोमवार से 19 सितंबर तक शनिवार सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंप चलाकर महिला मतदाताओं, प्रवासी मजदूरों व युवा-मतदाताओं का पंजीकरण करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Motihari News | हैवान साइको बाप इदु मियां की हैवानियत, पत्नी समेत तीन बेटियों की गला काटकर हत्या, 4 लाशें एक साथ निकलीं घर से

उन्होंने कहा है, महिला मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने के लिए सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर इस अभियान के दौरान कम से कम 50 महिला वोटर का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल यथा- मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित भी करेंगे।(darabhanga me mahila)

अभियान समाप्ति के 02 दिन के अंदर दरभंगा जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उक्त अवधि के दौरान नए मतदाताओं के किये गए पंजीकरण से संबंधित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।(darabhanga me mahila)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | बाजार समिति में रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्था, पहुंचे DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें