अप्रैल,20,2024
spot_img

सीआरपीएफ ने औरंगाबाद के जज को लाठी से खदेड़ा तो उबल पड़े दरभंगा के अधिवक्ता

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश डॉ. दिनेश कुमार प्रधान के साथ बदसलूकी कर जानलेवा हमला करने के लिए खदेड़ने की घटना से  दरभंगा जिले के वकील मर्माहत व आक्रोशित हैं। वकीलों ने ऐसी वारदात की कड़ी निंदा करते हुए औरंगाबाद के पुलिस पदाधिकारियों समेत उसमें शामिल जवानों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने तत्काल  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को एक आवेदन पत्र देकर एसोसिएशन की ओर से निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग करते दरभंगा के अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस महानिर्देश्क व मुख्य सचिव बिहार से की है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर की शामअपने आवास से सड़क किनारे टहलने निकले औरंगाबाद के एडीजे -12 डॉ. प्रधान के साथ स्थानीय औरंगाबाद थाना के पुलिस पदाधिकारी समेत सीआरपीएफ के जवानों ने बदसलूकी की। इतना ही नहीं, उन्हें मारने की नीयत से लाठी लेकर खदेड़ते आवास तक गए।

इस घटना के बाद से स्थानीय दरभंगा के वकीलों में आक्रोश है। वकीलों ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का जिला सचिव राजीव रंजन ठाकुर ऊर्फ बालाजी ने कहा, इस प्रांत में न्यायिक पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। इसी का परिणाम है, औरंगाबाद के एडीजे -12 डॉ. प्रधान के साथ ऐसी घटना हुई है, जो पूर्णतया निंदनीय है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार, दरभंगा व्यवहार न्यायालय में मुंशीफ पद पर डॉ. प्रधान कार्यरत थे। वहीं, वर्तमान में औरंगाबाद जिला न्याय मंडल में पहले सीजेएम थे।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।

दरभंगा में जब डॉ. प्रधान कार्यरत थे तो उनका कार्यकाल सराहनीय था। वे ऐयर फोर्स में वारंट अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होकर न्यायिक सेवा में आए। सीआरपीएफ व औरंगाबाद थाना के अधिकारियों की ओर से एक न्यायाधीश के साथ की गई विधि विरुद्ध कृत से आहत वकीलों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस महानिर्देश्क व मुख्य सचिव बिहार से की है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

वहीं 41 अधिवक्ताओं ने अपने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव को एक अदद आवेदन पत्र देकर एसोसिएशन की ओर से निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की ओर से निंदा प्रस्ताव पारित करने के दौरान अरुण कुमार झा, मुरारीलाल केवट, हरे राम साहू, अमर प्रकाश ,रमण जी चौधरी, अनिल कुमार सिंह,अनिल कुमार मिश्रा, विष्णुकांत चौधरी, मनोज कुमार, रामाधार मांडर, कुलदीप दीवान, सुधीर कुमार चौधरी, संतोष कुमार सिन्हा, भवनाथ मिश्रा, प्रमोद कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार चौधरी, शिव शंकर झा, चंद्रशेखर झा, प्रमोद कुमार चौधरी, सोहन कुमार सिन्हा समेत दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता विरोध जताते मौजूद थे।सीआरपीएफ ने औरंगाबाद के जज को लाठी से खदेड़ा तो उबल पड़े दरभंगा के अधिवक्तासीआरपीएफ ने औरंगाबाद के जज को लाठी से खदेड़ा तो उबल पड़े दरभंगा के अधिवक्ता

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें