अप्रैल,20,2024
spot_img

कोरोना से बचाने दरभंगा के हर घरों तक जाएंगें डॉक्टर, सैंपल कलेक्शन का मिला टास्क

spot_img
spot_img

कोरोना व वंडर कार्यक्रम को लेकर मीटिंग, डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने चिकित्सकों को दिए कई निर्देश

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड-19 corona एवं वंडर कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 corona कोरोना से बचाने दरभंगा के हर घरों तक जाएंगें डॉक्टर, सैंपल कलेक्शन का मिला टास्कका द्वितीय लहर बड़े शहरों में प्रवेश कर चुका है। बड़े शहरों से लोगों का आवागमन भी जारी है। राज्य सरकार ने सभी जिलों को इससे सतर्क रहने एवं कोविड-19 के रोकथाम के लिए सभी उपायों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सैंपल कलेक्शन का कार्य करें।लक्षण प्राप्त पॉजिटिव मरीजों को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं।

उन्होंने कहा, ए सिम्टोमिक पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेटेड किया जाए।चिकित्सकों एवं पारामेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी जाँच नियमित रूप से की जाए। प्रखंड स्तर पर क्रियान्वित नियंत्रण कक्ष से दूरभाष के माध्यम से होम आइसोलेट पॉजिटिव मरीज का नियमित अनुश्रवण किया जाए। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष से पॉजिटिव मरीजों के दूरभाष के माध्यम से नियमित अनुश्रवण कर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

उन्होंने कहा कि खासकर के जो वलनरेबुल पॉजिटिव, जिनमें 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, के घर प्रतिदिन जाकर चिकित्सक/चिकित्सा कर्मी द्वारा जांच की जाए। प्रतिदिन कितने पॉजिटिव केस मिले, कितने लोगों की जांच हुई, कितने लोग स्वस्थ्य हुए, इसकी समीक्षा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रतिदिन करने के निर्देश दिए तथा सभी कोविड केयर सेंटर को सक्रिय करने के निर्देश दिए।

गर्भवती महिलाओं की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए बनाए गए वंडर कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 वीं एवं 21वीं तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कराई जाए।
एएनएम अपने पोषक क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच करें तथा VHSND साइट पर गर्भवती महिलाओं से संबंधित आंकड़ों को वंडर कार्यक्रम से संबंधित प्रपत्र में संकलित करें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

ANM अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें तथा प्रत्येक शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इससे संबंधित मामलों की समीक्षा की जाए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि गर्भवती महिलाओं के लिए कई आवश्यक दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध नहीं है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को अगले 3 दिनों में प्रसव गृह में प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित दवाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के मृतक मरीजों की समीक्षा की जाए कि वे कब कोविड पॉजिटिव हुए थे। अस्पताल में कब और किस स्थिति में आये तथा अस्पताल में आने के कितने दिनों के बाद उनकी मृत्यु हुई। बैठक में आगामी पल्स पोलियो अभियान (नवम्बर 2020 राउंड) की तैयारी की भी समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया कि अक्टूबर राउंड में कई प्रखंडों में एक भाईल से 14 डोज ही दिए गए, जबकि 20 डोज होना चाहिए, जिसकी वजह से अंतिम चरण में दवा की कमी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि किस एएनएम द्वारा दवा की बर्बादी की जा रही है, उसे चिन्हित करना होगा। उन्होंने कहा कि नवंबर राउंड का पहला राउंड ए टीम की ओर से 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलाया जाएगा, पुनः बी टीम द्वारा 5 दिसंबर से अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर नियमित टीकाकरण की गति धीमी हो गई है। नियमित टीकाकरण की गति में भी तेजी लानी होगी तथा 2023 तक मिजिल्स को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे तथा प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें