अप्रैल,26,2024
spot_img

चुनाव से पहले दरभंगा DM ने पढ़ाया दलों को पाठ, जानिए कोविड के बीच कैसे डाले जाएंगें वोट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, अंबेडकर सभागार में चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में दरभंगा जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। मौके पर डीएम डॉ.एसएम ने कहा,निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर प्रेस नोट जारी किया जा चुका है।

कहा, जिले में दो चरणों में चुनाव होंगे। 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों  78-कुशेश्वरस्थान (अजा), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर व 82- दरभंगा ग्रामीण में चुनाव दूसरे चरण में 03 नवम्बर 2020 को तथा 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले में तीसरे चरण में 07 नवम्बर 20 को मतदान होगा।

इसी बीच 22 अक्टूबर को बिहार विधान परिषद सदस्य के लिए दरभंगा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र का चुनाव भी होने हैं। उन्होंने कहा,इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से थोड़ा अलग है। इस बार के चुनाव में कोविड -19 के लिए जारी मार्ग निर्देशन का अनुपालन करना है, उसे समझना है, कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है। सभी बीएलओ को भी अवगत कराना पड़ेगा।चुनाव से पहले दरभंगा DM ने पढ़ाया दलों को पाठ, जानिए कोविड के बीच कैसे डाले जाएंगें वोट

डीएम डॉ.एसएम ने कहा, बिना मास्क का कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। छह फीट की दूरी अनुपालन किया जाएगा। मतदान केंद्र पर पुरुष, महिला व पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए तीन अलग-अलग लाइन लगेंगी। प्रत्येक लाइन में 25 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे।

प्रत्येक मतदाता को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 80 वर्ष से ऊपर वाले, पीडब्ल्यूडी व कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान अंतिम में कराया जाएगा और इसीलिए कोविड-19 को देखते हुए इस बार मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ायी गयी है। यदि मतदान केंद्र पर किसी मतदाता का तापमान 99 डिग्री पाया जाता है, तो उसे छांव में बिठाया जाएगा, 10 मिनट के बाद पुनः तापमान की माप की जाएगी। यदि पुनः तापमान 99 डिग्री आता है, तो उसे अंत में मतदान करने को कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का दो-दो सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली Sunny और Rajesh को 5 साल की सजा

उस समय जितने भी मतदान कर्मी होंगे  सभी पीपीई किट्स में रहेंगे। उन्होंने कहा, चुनाव रैली के लिए पूरे जिले में 81 ग्राउंड चिन्हित किए गए हैं। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा 05 मैदान के नाम और लिखवाए गए, जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को उसकी मापी कराते व क्षमता का आंकलन कर शाम तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी इन मैदानों को सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। चुनावी रैली के लिए जो मैदानों की सूची बनाई गई है उसके अनुसार कुशेश्वरस्थान में 11 गौराबौड़ाम में 13 बेनीपुर में 7 अली नगर में 06 दरभंगा ग्रामीण में 7 दरभंगा शहरी निर्वाचन क्षेत्र में 5, हयाघाट में 6, बहादुरपुर में 10, केवटी में 05, और जाले में 7 पूर्व से चिन्हित हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मैदान के लिए दर्शकों की क्षमता निर्धारित है। उसी के अनुरूप लोगों को एकत्रित करना होगा। क्षमता से अधिक व्यक्ति के होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा धारा 144 के उल्लंघन के लिए आयोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो सकती है। संबंधित निर्वाची पदाधिकारी इसके लिए मैदान में सामाजिक दूरी के अनुसार घेरा बनवाएंगे। रोड शो के लिए केवल पांच गाड़ी की अनुमति होगी, दूसरी पांच गाड़ी आधे घंटे के अंतराल के बाद चलेगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| पहले वृद्ध को मारी बाइक सवार ने ठोकर, फिर खुद सड़क पर लुढ़का...पीछे से पिकअप आकर चढ़ गया मुंह पर

नामांकन के दौरान कैंडिडेट के साथ दो ही व्यक्ति जाएंगे। मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा। निर्वाचक सूची में नॉमिनेशन के अंतिम दिन तक नाम जोड़ने की सुविधा रहेगी। फोटो वोटर स्लिप इस बार भी बटेगा, किसी मतदाता के पास एपिक कार्ड के नहीं रहने पर 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज अपनी पहचान के लिए मतदाता को ले जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News | Begusarai G.D college से लौट रहे बिरौल के युवक रोशन की हत्या, भाई रंजन ने कहा, गाड़ी से कुचलकर मेरे भाई को मार डाला!

नॉमिनेशन ऑनलाइन भी किया जा सकता है। एफिडेविट भी ऑनलाइन दे सकते हैं, डिपाजिट सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में देने की सुविधा प्रदान की गई है। पोलिंग स्टेशन पर जितने भी एसियोर्ड मिनिमम फैसिलिटी हैं, वे सभी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही इस बार सभी मतदान केंद्र पर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी, क्योंकि मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ाई गई है।

मतगणना के लिए दरभंगा में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, हायाघाट और बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना महिला आईटीआई में तथा शेष 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना बाजार समिति में किया जाएगा।

बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त देवानंद शर्मा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में शैलेंद्र मोहन झा,अध्यक्ष, एन.सी.पी, विष्णु चंद्र पप्पू  जिला महासचिव, राजद, मो असलम, उपाध्यक्ष कांग्रेस, सुनील कुमार मंडल, जिला अध्यक्ष बीएसपी, अविनाश कुमार ठाकुर, जिला सचिव, सीपीएम, नारायण जी झा, सचिव, सी.पी.आई., अभिषेक कर्ण, जिला समन्वयक बी.जे.पी, राजीव कुमार, जिला अध्यक्ष, रालोसपा, देवेंद्र कुमार झा, जिला अध्यक्ष, एल.जे.पी, अजय चौधरी, जिला अध्यक्ष, जदयू उपस्थित थे।चुनाव से पहले दरभंगा DM ने पढ़ाया दलों को पाठ, जानिए कोविड के बीच कैसे डाले जाएंगें वोट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें