Darbhanga
दरभंगा में छठ घाटों पर पटाखा बेचने-छोड़ने पर प्रतिबंध,195 स्थलों पर दंडाधिकारी तैनात

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला प्रशासन ने छठ पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं। छठ घाटों को चिन्ह्ति करके वहाँ साफ-सफाई एवं मरम्मति कराकर इसे सुदृढ़ किया जा रहा है। छठ पूजा के दौरान अर्ध्य देने के क्रम में छठव्रतियों एवं परिजनों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए पूरे तालाब को बाँस/बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है। छठ घाट जाने के रास्ते को सुगम बनाया गया है।
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गये हैं। छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों, मुख्य चौक/चौराहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर यातायात पुलिस एवं पुलिस पेट्रोलिंग फॉर्स को लगातार गतिशील रहकर आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने एवं विधि-व्यवस्था का संधारण करने हेतु कड़े निदेश दिये गये हैं।
सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी छठ घाटों एवं वहाँ पहुँचने वाले सभी पथों का निरीक्षण कर पूर्ण चौकसी बरतने के निदेश दिये गये हैं। छठ घाटों के आस-पास बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किग नहीं करने देने का भी निदेश दिया गया है। छठ घाटों एवं आस-पास पटाखा बेचने एवं पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही बड़े पोखरों/तालाबों में नाव एवं प्रशिक्षित गोता खोर भी तैनात रहेंगे। इसे सुनिश्चित करने की जवाबदेही प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दी गयी है।
ऐहितियात के तौर पर सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन को सभी सुविधाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रखने को कहा गया है। वहीं वी.एच.एफ. कंट्रॉल सहित सभी थाना के वितंतु सेट (वायरलेस सेट) को खुला रखने एवं लगातार खैरियत प्रतिवेदन जिला कार्यालय भेजते रहने का निदेश दिया गया है।
इसके साथ ही जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर में दूरभाष संख्या – 06272-224600 पर जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किया गया है जो लगातार छठ पर्व की समाप्ति तक चलता रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष को लगातार संचालित करने हेतु तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नगर के महत्वपूर्ण एवं बड़े घाटों पर सहायक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें गंगासागर पोखर छठ घाट, हराही पोखर छठ घाट एवं किलाघाट पुल नदी छठ घाट शामिल है।
जिला दंंडाधिकारीडॉ. त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की ओर से हस्ताक्षरित संयुक्त आदेश में छठ पूजा, 2019 को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
छठ पूजा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 195 स्थलों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नगर को 08 सेक्टर में बाँटकर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है जो प्रस्तावित मार्गों में गतिशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के प्रभार में रकर विधि-व्यवस्था/शांति व्यवस्था संधारित करते हुए छठ महापर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराएंगे।
इसके साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोरोना महामारी के संबंध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला दंडाधिकारी द्वारा छठ पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार एवं प्रखंडों के प्रभार में निम्नांकित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है:-
सदर, केवटी, जाले एवं सिंहवारा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री तनय सुल्तानियाँ, उप विकास आयुक्त, दरभंगा एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बनाया गया है।
बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी, बेनीपुर एवं हनुमाननगर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता, दरभंगा एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बनाया गया है।
मनीगाछी तारडीह, अलीनगर, बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार सिंह अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), दरभंगा एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बनाया गया है।
Benipur
बेनीपुर में मां जगदंबा हॉल्ट नवादा में गाड़ियों के ठहराव की उग्र हुई मांग, आमरण सत्याग्रह शुरू, अब दरभंगा पर होगा हल्ला बोल

बेनीपुर। मां जगदंबा हॉल्ट नवादा, बेनीपुर के प्रांगण में गाड़ियों के ठहराव के लिए आमरण सत्याग्रह शुरू हो गया है। संघर्ष समिति सदस्यों की ओर से निर्णय किया गया कि 14 फरवरी को निष्पादित समझौता पत्र के शर्तों के अनुरूप रेल प्रशासन की ओर से अभी तक न ही ठहराव की घोषणा की गयी न ही कोई कार्रवाई से अवगत करवाया गया है।
रेल प्रशाशन अपने लिखित आश्वाशन,समझौता का उल्लंघन कर जनहित को बाधित कर रहा है।
Benipur
बेनीपुर में माघी पूर्णिमा पर त्रिमुहानी संगम, भूतनाथ मंदिर, कमला तट, नार बांध में कमला स्नान के साथ बलि प्रदान और मुंडन का दिनभर चला दौर, संतान सुख की प्राप्ति के लिए दांपत्य गांठ की दिखी मिठास

बेनीपुर। माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों में स्नान करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर क्षेत्र के त्रिमुहानी संगम तट, भूतनाथ मंदिर परिसर कमला तट एवं नार बांध में कमला स्नान के साथ साथ लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। साथ ही दो दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया गया है।
पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह पौ फटने से पूर्व श्रद्धालुओं की कमला में डुबकी लगाने की होड़ लगी रही।
Bihar
दरभंगा में आइसा की हुंकार-19 लाख रोजगार, मांग रहा है युवा बिहार, 1 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगें बेरोजगार छात्र-युवा

दरभंगा। 19 लाख रोजगार, मांग रहा युवा बिहार, नए बिहार के तीन आधार- शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार, बिहार के सभी विवि में कुलपति, कुलसचिव के तरह ही सभी अधिकारी के पदों पर कमीशन से बहाली किया जाए।
जिसमें सुनिश्चित किया जाय कि कार्यरत प्रोफेसर उसमेंना हो। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को पुनः मान्यता दिलाने के लिए विधान सभा से प्रस्ताव पारित करा कर यूजीसी को भेजा जाए, तथा उसे बिहार का खुला विवि घोषित किया जाए।
-
BIRAUL6 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
Darbhanga2 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Darbhanga6 days ago
कमतौल के दांत काटने वाला हमलावर-कामासुत सद्दाम बंधा जंजीर में
-
Bihar6 days ago
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम दरभंगा में शुरू, अर्चना को प्रभारी जिलाधिकारी ने पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ, बहादुरपुर के प्रभारी की लापरवाही पर लगी फटकार
-
Bihar4 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 के खिलाफ दर्ज हुआ परिवाद, चार मार्च को सुनवाई
-
Bihar6 days ago
DeshajTimesApp Exclusive: मधुबनी नगर थाना में चलती है चौकीदार की हुकूमत, पुलिस पदाधिकारियों का ड्यूटी भी चौकीदार ही तय करते, एफआईआर से लेकर सनहा तक बिना इनके आदेश से नहीं होता इस थाने में दर्ज
-
BIRAUL6 days ago
घनश्यामपुर में गाड़ी और बाइक लगाकर शराब पीने-पिलाने के जुर्म में तीन पर एफआईआर, वाहन से शराब बरामद, गाड़ी-बाइक जब्त
-
Bihar6 days ago
नेटवर्किंग, आईटी, कई ट्रेड में ट्रेनिंग, हर जिले में मेगा ट्रेनिंग सेंटर बनाने की घोषणा के साथ तारकिशोर प्रसाद ने किया बजट पेश, कहा-सर्वांगीण विकास का है बजट