मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा के बहेड़ा-महिनाम में आठ लाख से अधिक मूल्य के सोना, चांदी, के गहने, कीमती कपड़े समेत लाखों की चोरी

spot_img
spot_img
दरभंगा, देशज न्यूज। बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम गांव में बीती रात बंद घर में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का समान सहित सोना चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित बैधनाथ झा के पुत्र नटवर झा के अनुसार नगद सहित आठ लाख से अधिक मुल्य के सोना, चांदी, के गहने सहित कीमती कपड़े लेकर फरार है।इस घटना के विरुद्ध नटवर झा ने बहेड़ा थाना में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज करने काम आवेदन दिया है।

महिनाम गांव के बैधनाथ झा अपने परिवार के साथ पटना में नौकरी करते हैं। जिसके कारण घर बंद रहता है।सुबह में पड़ोसी ने घर के बगल में बांस बारी में पेटी बक्सा टूटा होने तथा कुछ कपड़े बिखरे हुए देखा तो अगल बगल के लोगों को सूचना दीया की किसी के घर में चोरी हुई है।तहकीकात करने के दौरान पता चला कि बैधनाथ झा के बंद घर के पीछे का दरवाजे काम ताला टूटा हुआ है और गेट खुला है।दरभंगा के बहेड़ा-महिनाम में आठ लाख से अधिक मूल्य के सोना, चांदी, के गहने, कीमती कपड़े समेत लाखों की चोरी इसके बाद ग्रामीणों​ ने चोरी की सूचना मकान मालिक एवं बहेड़ा थाना को दिया।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात करने लगा।तथा मकान मालिक काम आने काम इन्तजार किया। मकान मलिक के पुत्र नटवर झा के अनुसार चोर बांस के सीढ़ी के सहारे मकान के छत पर प्रवेश कर घर में लगी ताला तोड़कर गोदरेज के आलमीरा में रखे गहने तथा दो लाख रुपए नकद के साथ साथ कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने चोरी होने और आवेदन मिलने कि पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा घटना का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा।दरभंगा के बहेड़ा-महिनाम में आठ लाख से अधिक मूल्य के सोना, चांदी, के गहने, कीमती कपड़े समेत लाखों की चोरी

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | बाबा की नगरी में धर्म की जय और अधर्म का होगा नाश...24 Kundli Gayatri Mahayagya की आध्यात्मिक शुरूआत, भव्य मंगल कलश यात्रा ने मन मोहा, माहौल हो उठा पवित्र

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें