अप्रैल,24,2024
spot_img

चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची दरभंगा,बिरौल सीएचसी की जांच

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स रिपोेर्ट। राज्य सरकार की ओर से गठित स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम गुरुवार को दरभंगा पहुंची। टीम की ओर से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हालत का जायजा लिया जा रहा है। इस क्रम में विभाग की अलग-अलग टीमों को अलग-अलग इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सीएचसी के अलावा अनुमंडलीय अस्पतालों की जांच के लिए दौड़ाया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह टीम जिले के बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित सीएचसी में पहुंची है और वहां निरीक्षण कर रही है। इस दौरान देखा जा रहा है कि अस्पताल में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के आलोक में सेवाएं दी जा रही हैं अथवा नहीं। टीम के सदस्य अस्पताल के एक-एक वार्ड, स्टोर व अन्य चीजों को देख रहे हैं। ताकि कहीं पर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसके निदान के सापेक्ष में त्वरित कार्यवाही की जा सके

जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का जायजा लिया जा रहा है। विभाग की अलग-अलग टीमों को अलग-अलग इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सीएचसी के अलावा अनुमंडलीय अस्पतालों की जांच के लिए दौड़ाया गया। टीम जिले के बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित सीएचसी में पहुंची है और वहां निरीक्षण कर रही है। इस दौरान देखा जा रहा है कि अस्पताल में सरकार की ओर जारी गाइडलाइन के आलोक में सेवाएं दी जा रही हैं या नहीं। टीम के सदस्य अस्पताल के एक-एक वार्ड, स्टोर व अन्य चीजों को देख रहे हैं। ताकि कहीं पर भी कोई गड़बड़ी है तो वह तत्काल सामने आ जाए।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत अब से थोड़ी देर बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे यहां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन और एम्स का निर्माण शुरू करने से पहले की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेंगे। साथ जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।

प्रधान सचिव के दौरे को लेकर विभाग के अधिकारी सजग हैं। प्रधान सचिव के आगमन को लेकर डीएमसीएच में हड़कंप मचा हुआ है। हर तरफ बारीक तैयारी की गई है। उनके आने से पहले प्राचार्य ने पूरे परिसर का मुआयना किया और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि इस निरीक्षण के बाद राज्य सरकार की ओर से केंद्र को रिपोर्ट जाएगी और एम्स के शिलान्यास का रास्ता साफ होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें