अप्रैल,20,2024
spot_img

छाती में पिता की उतरी समेटे बुलाए गए टिकट के लिए दिल्ली, कहा गया आपकी टिकट कट गई

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। पहले बीजेपी ने कहा, चुनाव की तैयारी शुरू कीजिए। जब चुनाव की तैयारी में जुटे, इधर पिता की मौत हो गई। गले में पिता के श्राद्धकर्म की जवाबदेही, उसी उतरी के बीच उन्हें बुलाया गया पहले पटना, फिर भेज दिया गया दिल्ली। कहा गया टिकट तो  दिल्ली में कहा गया, आपको टिकट नहीं मिलेगी। किसी और के नाम टिकट सिंबल दी जा रही है। वह निराश होकर दिल्ली से लौटे। पिता के कर्म के बीच दिल्ली जाने व निराश होकर लौटने वाले और कोई नहीं बेनीपट्टी के घनश्याम ठाकुर हैं।

 

मधुबनी जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य घनश्याम ठाकुर को टिकट नहीं मिलना सुर्खी में है। पूरे बिहार में चर्चा हो रही है। इसको लेकर मधुबनी ही नहीं पूरे बिहार में चर्चा है। उतरी लेकर वह अपने घर से दिल्ली गए। पार्टी की ओर से बुलाया गया था।

देशज टाइम्स ने उनसे बातचीत की तो उनका गुस्सा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, जेपी नड्डा व भूपेंद्र यादव पर फूट पड़ा। कहा, मुझे दिल्ली आने को कहा गया। जब मैं दिल्ली पहुंचे,  बीजेपी के पदाधिकारियों ने कहा, कुछ कारणवश आपको टिकट नहीं मिल पाया। घनश्याम ने आक्रोश वहीं उतारा कहा, हम पार्टी को नहीं कहे  थे टिकट देने के लिए लेकिन हमारी मेहनत देखकर पार्टी हमको बुलाया। तब हम दिल्ली आए। मुझको पहले कह दिया गया होता तब हम दिल्ली नहीं आते। वह भी पिता की उतरी लेकर। कहा, मेरे साथ अन्याय हुआ। मेरे साथ पार्टी के बड़े-बड़े पदाधिकारियों ने अन्याय किया। किसी बड़े व्यक्ति की ओर से साजिश रची गई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

फिर अपने पिता के श्राद्धकर्म में जुटे घनश्याम ठाकुर ने देशज टाइम्स को बताया, बेनीपट्टी के मतदाता अब जो कहेंगे वही हम करेंगे लेकिन अगर बेनीपट्टी के मतदाता कहेंगे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तो हम अवश्य ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जब देशज टाइम्स ने श्री ठाकुर से पूछा, क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, यह फैसला हम 15 तारीख के बाद करेंगे लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

जब देशज टाइम्स ने पूछा, क्या इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट बेचा गया है तो उन्होंने कहा, बिना आग का धुआं नहीं होता है, उनके हिसाब से बिल्कुल ही टिकट बेची जाती है। उन्होंने कहा, अब बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी। असली सबक बिहार विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में जनता सिखाएगी। मेरे साथ जो पार्टी ने किया, उसका हिसाब बेनीपट्टी की जनता लेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें