अप्रैल,24,2024
spot_img

बिरौल:नल-जल योजना की साख ताक पर, कहते लोग, करोड़ों की राशि का खुल्लम-खुल्ला दुरूपयोग

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। सात निश्चय योजना  के तहत चलाए जा रहे हर घर नल जल योजना में अधिकांश जगहों पर सरकारी नियमों व उसके गुणवत्ता पर नजरअंदाज करते हुए अभिकर्ता अपने (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees) मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण खबर के साथ छपी तस्वीर खुद बयां कर रही है।

क्षेत्र में लोगों की ओर से अगर इस योजना का विरोध किया जा रहा है तो किसी भी दृष्टिकोण से लोगों का यह विरोध गलत नहीं है। आखिर इस योजना के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees)  का खुलम खुल्ला दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। इससे संबंधित शिकायत वरीय पदाधिकारी से किए जाने पर भी इसे देखने तथा सुनने वाला कोई नहीं है।

भाकपा माले के एरिया सचिव मनोज यादव,अमीत कुमार, अजीत झा सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि बिरौल प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जहां नलजल के अलावा मनरेगा, स्वच्छता अभियान के तहत (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees)  शौचालय निर्माण योजना मे जबरदस्त गोलमाल है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Crime News | अहियापुर के चर्चित Ankaj Thakur Murder Case का Mastermind हथकड़ी खोलकर फरार, अस्पताल में टहलने निकल गए पुलिसकर्मी, हथकड़ी खोल कैदी गायब...

इन लोगों का कहना है कि  बीडीओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा ) की मिली भगत ने विकास के नाम पर यहां लूटखसोट का व्यापार खोल रखा है। इससे आम लोगों को भले ही लाभ (Birol: On the credit of the tap-water scheme, people say, openly misappropriation of crores of rupees)  नहीं मिल रहा हो लेकिन इन दोनों विभागों के पदाधिकारी मालामाल अवश्य हो रहे हैं। इससे सरकार की छवि धुमिल हो रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें