अप्रैल,25,2024
spot_img

बिरौल श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शक्ति, आत्मविश्वास,शब्दोच्चारण का मनवाया ज्ञान का लोहा

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। श्री कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस एलोक्युशन कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेश्य बच्चों में कम्यूनिकेशन स्किल्ज को बेहतर बनाना था। जिसमें बच्चों की याद रखने की शक्ति, आत्मविश्वास,शब्दोच्चारण (Pronunciation) तथा आपस में कोर्डिनेशन की परख की जाती है। विद्यालय के चारों हाउस शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस,अशोका हाउस एवं रमन हाउस के बच्चों ने सोलो और ग्रुप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

शिवाजी हाउस के बच्चों ने ग्रुप में “सा माई टीचर ऑन ए सैटरडे” पोयम तथा एकल में “आई नो व्हाई द केज बोर्ड सिंग”, टैगोर हाउस ने ग्रुप में “आई नो व्हाई द केज बोर्ड सिंग” तथा एकल में “डेफफोडिल्स”, अशोका हाउस ग्रुप में “बैक टू स्कूल” और एकल में “सॉनेट XVIII” तथा रमन हाउस ने ग्रुप में “सा माई टीचर ऑन ए सैटरडे” पोयम तथा एकल में “सॉनेट XVIII”  गाया। इस प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस ने ग्रुप तथा एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, टैगोर हाउस ने ग्रुप तथा एकल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, अशोका हाउस को तीसरा तथा रमन हाउस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। विजेता तथा उपविजेता को ट्राफी तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए निर्णायक सदस्य विद्यालय के प्रबंध निदेशक नवलेश कुमार चौधरी,निदेशक ब्रजेश चौधरी, प्रबंधक पुरुषोत्तम चौधरी ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतीकरण की जमकर तारीफ की। प्राचार्य आशीषनाथ अग्निहोत्री एवं उपप्राचार्या तृप्ति अग्निहोत्री तथा उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे प्रतिभागियों की उत्सुकता एवं आत्मविश्वास को देखकर अचंभित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें