अप्रैल,20,2024
spot_img

बिरौल में सिनेमा रोड,खेबा पुलघाट, खेबा पश्चिमी भाग सील,लिए जा रहे व्यापारियों के लगातार सैंपल

spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। आखिर जिस बात को लेकर देशज टाइम्स ने पिछले चार दिनों से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग को अगाह करता रहा, वह बात आज सच साबित हो गई। वैसे, देशज टाइम्स दरभंगा के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम को साधुवाद देता है  कि

बिरौल में सिनेमा रोड,खेबा पुलघाट, खेबा पश्चिमी भाग सील,लिए जा रहे व्यापारियों के लगातार सैंपलदेशज टाइम्स में  खबर छपते ही डीएम डॉ.त्याग राजन एस एम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी विक्रेताओं व उसके आसपास के लगभग 70 दुकानदारों की सूची तैयार करते  हुए है  उन्हें कोरोना से बचाने व समाज को सुरक्षित रखने का बीड़ा उठाया। इसको लेकर संपूर्ण बिरौल आज डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम का गुणगान कर रहा है।

बिरौल में सिनेमा रोड,खेबा पुलघाट, खेबा पश्चिमी भाग सील,लिए जा रहे व्यापारियों के लगातार सैंपलस्वास्थ्य प्रबंधक एम फारुकी ने देशज  टाइम्स को बताया, तैयार किए गए सूची वाले व्यक्ति का ब्लड सैंपल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा जाएगा। वहीं, सुपौल बाजार के अफजला खेबा पुलघाट स्थित सब्जी मंडी के एक विक्रेता को कोरोना पोजेटिव हो जाने के बाद प्रखंड व पुलिस प्रशासन ने इस इलाके को अगले आदेश तक सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

इस दौरान प्रतिबंधित ऐरिया मे सभी प्रकार की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश स्थानीय प्रशासन की ओर से दिया गया है। बीडीओ जितेन्द्र कुमार ने देशज टाइम्स को बताया, पोजेटिव व्यक्ति मिलने के कारण सिनेमा रोड, खेबा पुलघाट,खेबा पश्चिमी भाग को सील करते हुए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है।
बिरौल में सिनेमा रोड,खेबा पुलघाट, खेबा पश्चिमी भाग सील,लिए जा रहे व्यापारियों के लगातार सैंपल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें