अप्रैल,23,2024
spot_img

घनश्यामपुर थाना के रसियारी डकैती व हत्याकांड का 28 दिनों बाद पर्दाफाश, एसएसपी बाबूराम ने बिरौल में किया खुलासा

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। घनश्यामपुर थाना के रसियारी डकैती व हत्याकांड का पुलिस ने 28 दिनों में ही उदभेदन कर लिया। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी बाबू राम ने बुधवार को बिरौल थाना मे देशज टाइम्स को बताया कि  10-11फरवरी 2021 की रात्रि में गणपति झा के घर में डकैती की घटना घटित हुई थी। इसमें अपराधियों की ओर से उनके दरवाजे पर सोये उनके मित्र मुनी चौपाल ग्राम रसियारी की हत्या अपराधियों की ओर से कर दी गई थी।

कांड के नामजद अभियुक्त रौशन खॉ को पूर्व में ही जेल भेजा गया है। इस मामले में विज्ञानिक अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त रसियारी निवासी योगिन्दर राम के पुत्र रमेश राम को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने पुलिस को बताया कि इस घटना में इनके साथ रसियारी निवासी अशोक झा के पुत्र राजन झा उर्फ छोटू एवं अलीनगर थाना के पकड़ी मोहिउद्दीनपुर के सरोज कुमार यादव के अलावे अन्य चार लोग थे जिन्हें राजन झा लेकर आया था। घटना में अपराधी की पहचान लेने की बात बोलने कारण मुनी लाल चौपाल की हत्या खंती से मारकर कर दिया गया था।

घटना में उपयोग किया गया खंती रमेश राम का था। कांड में प्रयुक्त मोबाइल रमेश राम के पास से बरामद हुआ है। रमेश राम ने पुलिस को बताये अनुसार इनामत गाछी से बम बनाने में उपयोग होने वाले सामान भी बरामद हुई है। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड राजन झा उर्फ छोटू झा है जिन्होंने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है। अन्य ज्ञात अभियुक्त फरार है जिसके विरुद्ध छापामारी जारी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News| शर्मा बंधुओं का उजड़ गया 10 परिवार...कमला बांध का बाथ गांव...शरीर के कपड़े छोड़ कुछ बचा नहीं...ये आग ही ऐसी थी...

एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम मे अपराधियों की गिरफ्तारी एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के दिशानिर्देश पर घनश्यामपुर के थानाध्यक्ष आसुतोष कुमार झा,एएसआई अरुण कुमार झा,अनुसंधान मे जिला पुलिस मुख्यालय के तकनीकी सेल के पदाधिकारी के साथ साथ पुलिस निरीक्षक योगेंद्र रविदास,बिरौल के सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा सहयोग कर रहे थे। इस घटना को लेकर गणपति मिश्र के बयान पर घनश्यामपुर थाना मे कांड संख्या 27/21दिनांक 11 फरवरी 21धारा 396 भा.द.वि का दर्ज है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें