BIRAUL
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति

बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर परिषद संघर्ष समिति बिरौल की ओर से कबीर विद्यापीठ में एक बैठक राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमे वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट से बिरौलवासियों को नगर परिषद के दिए गए तोहफा को ही बरकरार रखने के लिए गणमान्य लोगों ने आपस में विचार-विमर्श करते इस हर हाल में वापस लेने पर जोर दिया।
इस दौरान गणमान्य सदस्यों में उमाशंकर प्रसाद, राजकुमार सिंह, संजीव झा,आलोक झा उर्फ टिंकू झा, पप्पू नायक ने अपने विचारों को रखते हुए गुरुवार को राज्य मुख्यालय पहुंच कर 2017 मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिरौलवासियों को दिए गए नगर परिषद का तोहफा को बरकरार रखने तथा इसके क्रियान्वयन कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक स्वर्णा सिंह के साथ जलसंसाधन मंत्री संजय झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मंत्री मुकेश सहनी से मिलने की बात कही, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मतों से समर्थन करते हुए इसकी तैयारी करने का निर्णय किया।
अंत में सदस्यों ने बिरौल को नगर परिषद का दर्जा बरकरार रखने के लिए स्थानीय लोगों को मंत्री संजय झा एवं मंत्री मदन सहनी के प्रति आभार प्रकट किया गया। साथ ही विधायक स्वर्णा सिंह की ओर से सरकार को पत्र लिखकर अपनी सहमती देने वहीं जिप उपाध्यक्ष सह महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललिता झा की ओर से इसमे महत्वपूर्ण सहयोग करने के लिए सदस्यों ने उन लोगों को धन्यवाद दिया।
BIRAUL
बिरौल में कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक में जमकर बकझक-विवाद, थानाध्यक्ष ने कुत्ते के मालिक को पीटा, विरोध में उग्र ग्रामीणों ने थाने को घेरा,जमकर हंगामा

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़़गांव मे एक कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक के बीच विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक थाना के मुख्य गेट को लगभग चार घंटे तक बाधित कर दिया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे।
गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप करने एवं इस विवाद के निपटारा हेतु शाम चार बजे पुलिस के साथ बैठक करने के आश्वासन मिलने के बाद लोगों जाम को हटाया। थाना को जाम करने वाले लोगों मे उत्तीम चौपाल,शंभू चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे शंभू चौपाल अपने कुत्ते के बच्चे को थाना परिसर से लेकर जा रहे थे कि इसी क्रम में थानाध्यक्ष नमोनारायण राय ने उसे बुलाकर मारा-पीटा है।
वहीं थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि थाना परिसर मे कुत्ते को लाने के लिए मना किया गया था। इस मामले को वैसे लोग तूल दे रहे थे जिन्हें हमारी पुलिसिंग पंसद नहीं है। इधर बड़़गांव उसके आसपास के गणमान्य लोगों का कहना है कि जब से नमोनारायण जी थानाध्यक्ष पद पर आए हैं तब से असामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं के साथ परेशानी उत्पन्न हो गई है। इस मामले को वही लोग तूल दिया है जो वर्तमान समय के पुलिस पदाधिकारी के कार्रवाई को पसंद नहीं करते।
Bihar
बिरौल में आधी रात को अपराधियों का धावा, पिता-पुत्र के हाथ-पैर बांध चलाई पिता पर गोली, पुत्र पर कट्टा के बट से जानलेवा हमला

BIRAUL
दीपक के शानदार शतक-मैन ऑफ द मैच-मैन ऑफ द सीरीज की बदौलत टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का सरताज बना एसएससीसी पाली, केसीसी जमालपुर को हरा बना चैपिंयन

घनश्यामपुर। सिमरी गांव में एसपीएल सिमरी की ओर से आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमएससीसी पाली ने केसीसी जमालपुर को 55 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले केसीसी जमालपुर ने टॉस जीतकर पहले एमएससीसी पाली को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
पाली की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी जमालपुर की टीम ने 18 ओवर में सात विकेट खोकर 154 ही रन बना सकी। इस तरह पाली की टीम ने 55 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के दीपक कुमार झा को दिया गया। दीपक कुमार झा ने 124 रन का योगदान दिया।
मुख्य अतिथि गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रतयाशी अफजल अली खां ने विजेता टीम को कप प्रदान किया। मंच की अध्यक्षता नेजाम दिवाना ने किया। इस मौके पर लाल महममद, कैलु सदा, गुलाम रसूल, मोमताज आलम समेत सैकड़ों दर्शकों ने मैच का मजा उठाया।
-
Darbhanga5 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Bihar5 days ago
एक मार्च से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं होंगी शुरु, 28 फरवरी तक जानिए क्या पहुंचेगा 38 जिलों में
-
Bihar5 days ago
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
-
Delhi6 days ago
india-pakistan-hotline contact भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी बंद करने का फैसला, पाकिस्तान ने हॉटलाइन पर की ‘शांति’ की बात
-
Bihar7 days ago
लदनियां में मास्क नहीं लगाना महंगा पड़ा, 87 लोगों पर जुर्माना, हिदायत
-
Bihar7 days ago
दरभंगा संस्कृत विवि के ज्योतिष विभागाध्यक्ष बने डॉ. कुलानंद, मंगलाचरण के बीच निवर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र किशोर झा ने सादर कुर्सी पर बैठाया, पाग-चादर से किया सम्मानित
-
Entertainment5 days ago
कैंसर से जंग लड़ रही राखी सावंत की मां का अस्पताल से सामने आया वीडियो, जानिए सलमान खान को क्या कहा
-
Darbhanga7 days ago
अहिल्यास्थान में महिलाएं निभा रहीं परंपरा, माता की पूजा के साथ पीठा, दूध, गुड़ से बने प्रसाद का किया गया श्रद्धालुओं में वितरण,